एएनएम और व स्वास्थ्यकर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण
शेखपुरा में एएनएम और स्वास्थ्यकर्मियों को परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों के लिए प्रशिक्षण दिया गया। सिविल सर्जन ने बताया कि 1624 महिलाओं ने एमपीए सब कुटेनियस का चयन किया है। विभिन्न अस्पतालों में इस...
एएनएम और व स्वास्थ्यकर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण शेखपुरा, निज संवाददाता। जिला स्वास्थ्य समिति के सभागार में मंगलवार को एएनएम और स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। सिविल सर्जन डॉ संजय कुमार ने कहा कि अबतक 1624 महिलाओं ने परिवार नियोजन के अस्थाई साधन के रूप में एमपीए सब कुटेनियस को अपनाया है। एसीएमओ डॉ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सदर अस्पताल शेखपुरा, रेफ़रल अस्पताल बरबीघा, एपीएचसी मालदह, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सामस,और सर्वा में अभी पायलट प्रोजेक्ट के तहत महिलाओं को एमपीए सब कुटेनियस इंजेक्ट दिया जा रहा है। बिहार में शेखपुरा पहले पायदान पर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।