रामनवमी जुलूस में शामिल होने पर लोजपा (आर) के जिलाध्यक्ष को मिल रही धमकी
रामनवमी जुलूस में शामिल होने पर लोजपा (आर) के जिलाध्यक्ष को मिल रही धमकी रामनवमी जुलूस में शामिल होने पर लोजपा (आर) के जिलाध्यक्ष को मिल रही धमकी

रामनवमी जुलूस में शामिल होने पर लोजपा (आर) के जिलाध्यक्ष को मिल रही धमकी केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने गृह मंत्रालय से मामले की जांच कराने की उठायी मांग क्षेत्रीय सांसद ने डीजीपी को पत्र देकर जिलाध्यक्ष को सुरक्षा देने का किया अनुरोध फोटो 20 शेखपुरा 01 - शेखपुरा में रामनवमी जुलूस में तलवार भांजते लोजपा(आर) के जिलाध्यक्ष इमाम गजाली। (फाइल फोटो) शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। देश की गंगा जमुनी तहजीब को कुछ कट्टरपंथी मानसिकता के लोग तार-तार करने में जुटे हैं। हाल ही में शहर में निकाले गये रामनवी जुलूस में शामिल होकर तलवारबाजी की कला का प्रदर्शन करना लोजपा (आर) के जिलाध्यक्ष इमाम गजाली के लिए जान पर बन आयी है। सोशल मीडिया अकाउंट और मोबाइल पर इमाम गजाली को लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इस पूरे प्रकरण पर लोजपा सुप्रीमो व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और लोजपा (आर) के क्षेत्रीय सांसद अरुण भारती ने कड़ा संज्ञान लिया है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने गृह मंत्रालय को पत्र भेजकर पूरे मामले की जांच कर धमकी देने वालों पर कार्रवाई करने की मांग की है। मंत्री की मांग पर गृह मंत्रालय ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है। जबकि, क्षेत्रीय सांसद ने बिहार के डीजीपी को पत्र देकर जिलाध्यक्ष को सुरक्षा देने की मांग की है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि रामनवमी जुलूस में सामाजिक सौहार्द को लेकर वे शामिल हुए थे। लेकिन, कुछ कट्टरपंथी लोगों को यह हजम नहीं हो रहा है। लगातार धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की धमकी वे नहीं डरेंगे। सामाजिक सौहार्द को बनाये रखने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। आगे भी इस तरह के आयोजनों में भाग लेते रहेंगे। सऊदी अरब के फेक आईडी से भी मिली थी धमकी : लोजपा (आर) के जिलाध्यक्ष को छह माह पहले भी सऊदी अरब के फर्जी आईडी पर जान से मारने की धमकी मिली थी। इस सम्बंध में उन्होंने चेवाड़ा थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। उन्होंने ने बताया कि साइबर सेल द्वारा जब जांच की गई थी तो पता चला था कि संजय यादव के नाम से फेक आईडी बनाकर सऊदी अरब से हैंडिल किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।