नहर में डूबने से किशोर की मौत
बरबीघा के बबन बिगहा गांव में 17 वर्षीय किशोर प्रिंस राज उर्फ सोनेलाल की नहर में डूबने से मौत हो गई। वह रात में मेला देखकर लौट रहा था और इसी दौरान नहर में गिर गया। परिवार के लोग इस घटना के बारे में कुछ...
Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSun, 13 Oct 2024 08:13 PM
नहर में डूबने से किशोर की मौत बरबीघा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बरबीघा नगर परिषद के बबन बिगहा गांव निवासी 17 वर्षीय किशोर की लाश गांव के बगल में नहर से मिली है। डूबने से मौत होने की आशंका जतायी जा रही है। थाना प्रभारी बैभव कुमार ने बताया कि 17 वर्षीय प्रिंस राज उर्फ सोनेलाल रात में मेला देखकर लौट रहा था। इसी दौरान नहर में गिर गया। परिवार के लोग कुछ भी बताने से अभी असमर्थ हैं। शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।