बिन्द में किसानों के खेतों में लगी फसलों का होगा सर्वे
बिन्द में किसानों के खेतों में लगी फसलों का होगा सर्वेबिन्द में किसानों के खेतों में लगी फसलों का होगा सर्वेबिन्द में किसानों के खेतों में लगी फसलों का होगा सर्वेबिन्द में किसानों के खेतों में लगी...
बिन्द में किसानों के खेतों में लगी फसलों का होगा सर्वे सभी पंचायतों में बनेंगे खेल मैदान पंचायत सरकार भवन निर्माण में जमीन की उपलब्धता बनी बाधा फोटो : बिंद बीडीओ : बिंद प्रखंड कार्यालय में शनिवार को अधिकारियों के साथ बैठक करते बीडीओ श्याम किशोर शर्मा व अन्य। बिन्द, निज संवाददाता। प्रखंड कार्यालय में शनिवार को बीडीओ श्याम किशोर शर्मा ने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बीडीओ ने पंचायतों में चल रही विकास योजनाओं की जानकारी ली। पीएचईडी विभाग के अधिकारी के नहीं आने से पेयजल योजना की समीक्षा नहीं हुई। उन्होंने कहा कि किसानों के खेतों में लगी फसलों का सर्वेक्षण किया जाएगा। इसके लिए कृषि पोर्टल विकसित किया जा रहा है। लगी फसल का सर्वे होने से किसानों को किस खेतों की मिट्टी में कौन सी फसल उगाने से अधिक उत्पादन होगा, इसकी जानकारी मिल सकेगी। पंचायतों में खेल का मैदान निर्माण, तीन पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण, सात पंचायतों में खेल मैदान का निर्माण के लिए जमीन चिह्नित करने के लिए सीओ को कहा गया। सीओ दीपक कुमार ने कहा कि दो पंचायत बिन्द व जहाना में खेल मैदान निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध करा दी गयी है। खेल मैदान का निर्माण शुरू हो चुका है। पांच पंचायतों में जमीन की तलाश जारी है। वहीं जहाना, ताजनीपुर पंचायत मे पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए जमीन की उपलब्धता सबसे बड़ी बाधा बनी हुई है। जबकि जमसारी में सरकार भवन निर्माण के जल्द ही जमीन चिह्नित हो जाएगा। पीओ आलोक कुमार ने कहा कि मनरेगा से चार आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कराया गया है। मसिया बिगहा व जमसारी में बने आंगनबाड़ी केंद्र विभाग को दे दिया गया है। जबकि बिन्द व लोदीपुर केन्द्र को जल्द ही विभाग को सौंप दिया जाएगा। मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. उमाकांत प्रसाद, बीईओ रंजीत कुमार, एमओ प्रिया आनंद, लघु सिंचाई विभाग के कनिय अभियंता अशनारायण यादव, बिजली विभाग की जेई कुमारी स्वेता सिन्हा, सांख्यिकी पदाधिकारी अभिषेक कुमार, जेई सलोनी कुमारी, आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका अंजली कुमारी, मोहनवी, नीरज कुमार व अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।