मिस्टर फ्रेशर बने सुमंत तो मिस फ्रेशर बनी फखरूनीसा
मिस्टर फ्रेशर बने सुमंत तो मिस फ्रेशर बनी फखरूनीसा मिस्टर फ्रेशर बने सुमंत तो मिस फ्रेशर बनी फखरूनीसामिस्टर फ्रेशर बने सुमंत तो मिस फ्रेशर बनी फखरूनीसामिस्टर फ्रेशर बने सुमंत तो मिस फ्रेशर बनी...
मिस्टर फ्रेशर बने सुमंत तो मिस फ्रेशर बनी फखरूनीसा भागनबिगहा में इंडक्शन कार्यक्रम में छात्रों ने मचायी धूम प्राचार्य ने कहा पारामेडिकल व नर्सिंग के बिना चिकित्सा क्षेत्र अधूरा फोटो : 31 नूरसराय 02 : भागनबिगहा इंडक्शन कार्यक्रम में शनिवार को मिस फ्रेशर फखरूनीसा व मिस्टर फ्रेशर सुमंत। नूरसराय, निज प्रतिनिधि। नए सत्र में मिस्टर फ्रेशर सुमंत कुमार बने वहीं फखरूनीसा मिस फ्रेशर बनी। भागनबिगहा में इंडक्शन कार्यक्रम में छात्रों ने धूम मचायी। इसमें एक से बढ़कर एक गीत संगीत व नृत्य पेश कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। भागनबिगहा राजकीय डेंटल कॉलेज व अस्पताल के प्राचार्य डॉ. विकास वैभव ने कहा कि पारामेडिकल व नर्सिंग के बिना चिकित्सा क्षेत्र अधूरा है। रोगियों को ठीक करने में व समाज को स्वस्थ रखने में इनकी अहम भूमिका है। भागनबिगहा स्थित गौतम इंस्टीच्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पारामेडिक्स के लोरेन्स नाइटिंगल हॉल में इंडक्शन मीट कार्यक्रम में पारामेडिकल विभाग के सत्र 2023 के फिजियोथेरेपी, ओटी असिस्टेंट, लैब टेक्नीशियन, ड्रेसर, अस्पताल प्रबंधक समेत अन्य विषयों के छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। संस्थान के अध्यक्ष डॉ. अभिजीत कुमार गौतम ने कहा आप प्रशिक्षण पाकर जितना दक्ष बनेंगे, आपकी सेवा को समाज को उतना ही अधिक लाभ होगा। स्वास्थ्य क्षेत्र उन महत्वपूर्ण इंडस्ट्रीज में से एक है, जो किसी भी देश की इकॉनोमी को ऊंचाई पर ले जाता है। पैरामेडिक्स पैरा मेडिकल स्वास्थ्य क्षेत्र में बैकबोन की तरह काम करता है। कार्यक्रम में कार्यकारी सचिव डॉ. बिनोद कुमार, प्राचार्य खुशबू कुमारी, रुचिता डीला, आदित्य रंजन कुमार, अविनाश कुमार, रॉकी कुमार, ममता सिन्हा, ममता कुमारी, शिवकांत कुमार, ऋतु राज, माधुरी कुमारी व अन्य शामिल थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।