अर्द्धवार्षिक परीक्षा : जिले के 249 केन्द्रों पर आज से चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच होंगी उत्तर-पुस्तिकाओं की जांच
अर्द्धवार्षिक परीक्षा : जिले के 249 केन्द्रों पर आज से चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच होंगी उत्तर-पुस्तिकाओं की जांच अर्द्धवार्षिक परीक्षा : जिले के 249 केन्द्रों पर आज से चाक-चौबंद सुरक्षा...
अर्द्धवार्षिक परीक्षा : जिले के 249 केन्द्रों पर आज से चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच होंगी उत्तर-पुस्तिकाओं की जांच मूल्यांकन कार्य के दौरान मोबाइल फोन के उपयोग पर रहेगा प्रतिबंध शिक्षा विभाग के निदेशक ने डीईओ को भेजा पत्र, विषय वार शिक्षकों की हुई प्रतिनियुक्ति उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक होगा, दो बार ही खुलेगा मूल्यांकन केन्द्र का गेट एक अक्टूबर तक उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन की तय है तिथि फोटो : सोसंदी स्कूल : रहुई प्रखंड के सोसंदी कॉम्पलेक्स सेंटर, जहां कॉपी का होगा मूल्यांकन। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के सरकारी स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षाओं तक की इस माह हुई अर्द्धवार्षिक परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुक्रवार से एक अक्टूबर तक चौक-चौबंद सुरक्षा चव्यवस्था के बीच होगा। समग्र शिक्षा डीपीओ कविता कुमारी ने बताया कि जिले में 249 कॉम्पलेक्स रिसोर्स सेंटर स्थापित हैं। इन्हीं केन्द्रों पर उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जायेगा। उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन के दौरान कोई भी परीक्षक अपने पास मोबाइल नहीं रख सकेंगे। विभाग ने कॉपी जांच के समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया है। खास बात यह कि उत्तरपुस्तिका की जांच सुबह 10 से शाम चार बजे तक की जाएगी। परीक्षकों को हर हाल में 10 के पहले सेंटर तक पहुंचना होगा। सवा दस बजे मूल्यांकन सेंटर का गेट बंद कर दिया जायेगा। इसके बाद पुन: चार बजे ही गेट खोला जायेगा। एक परीक्षक रोजाना करेंगे 60 उत्तर पुस्तिकाओं की जांच : एक परीक्षक को रोजाना 50 से 60 उत्तर पुस्तिकाओं की जांच करने की जिम्मेवारी सौंपी गयी है। 10 से 12 परीक्षकों पर एक प्रधान परीक्षक तैनात रहेंगे। परीक्षक कॉपी की जांच के लिए लाल कलम का इस्तेमाल करेंगे। जबकि, प्रधान शिक्षक हरी कलम का प्रयोग करेंगे। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के स्पष्ट रूप से परीक्षकों को कहा है कि किसी भी सूरत में मूल्यांकन के लिए कोई प्रश्न नहीं छूटना चाहिए। साथ ही, उत्तर पुस्तिका के अंदर का अंक व प्रथम पृष्ठ पर अंकित कुल अंकों का योग एकसमान होना चाहिए। जिस विषय के शिक्षक हैं, उसी विषय की कॉपी की जांच करेंगे। ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर होगी इंट्री : परीक्षा का प्राप्ताक की इंट्री ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर करायी जानी है। यह काम डाटा इंट्री ऑपरेटरों को सौंपा गया है। साथ ही, सभी स्कूलों के एचएम को सभी छात्रों के वर्गवार प्राप्तांक की इंट्री मूल्यांकन पंजी में संधारित करेंगे। 3 अक्टूबर तक प्रगति पत्रक का संधारण करने का आदेश दिया गया है। 5 को रिजल्ट : सभी प्रारंभिक विद्यालयों में 5 अक्टूबर को सुबह 10 से शाम चार बजे तक अभिभावक-शिक्षक बैठक होगी। इसमें रिजल्ट साझा किया जायेगा। किस वर्ग में कितने परीक्षार्थी : पहली : 29,275 दूसरी : 43,112 तीसरी : 46,970 चौथी : 51,251 पांचवीं : 51,181 छठी : 41,632 सातवीं : 41,648 आठवीं : 40,999 बॉक्स : रहुई में मूल्यांकन कार्य में 274 शिक्षकों की हुई प्रतिनियुक्ति रहुई। स्थापना डीपीओ सह रहुई बीईओ आनंद शंकर कुमार ने बताया कि 16 कॉम्पलेक्स रिसोर्स सेंटर में मूल्यांकन केन्द्र बनाया गया है। मूल्यांकन सेंटर के स्कूल के वरीय शिक्षक को मूल्यांकन निदेशक व समन्वयक को मुख्य परीक्षक बनाया गया है। साथ ही, मूल्यांकन कार्य में 274 शिक्षकों को परीक्षक के रूप में प्रतिनियुक्ति की गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।