शहर के 11 आंगनबाड़ी केंद्रों पर चलेगा विशेष टीकाकरण अभियान
शहर के 11 आंगनबाड़ी केंद्रों पर चलेगा विशेष टीकाकरण अभियान शहर के 11 आंगनबाड़ी केंद्रों पर चलेगा विशेष टीकाकरण अभियानशहर के 11 आंगनबाड़ी केंद्रों पर चलेगा विशेष टीकाकरण अभियानशहर के 11 आंगनबाड़ी केंद्रों...

शहर के 11 आंगनबाड़ी केंद्रों पर चलेगा विशेष टीकाकरण अभियान 12 तरह की गंभीर बीमारियों से बचाव के लिए बच्चों का नियमित टीकाकरण आवश्यक सदर पीएचसी में स्वास्थ्य कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण फोटो : ट्रेनिंग : सदर पीएचसी में शनिवार को प्रशिक्षण शिविर में शामिल प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सत्यम प्रकाश व अन्य। बिहारशरीफ, एक संवाददाता। सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सभागार में शनिवार को नियमित टीकाकरण को लेकर एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ। इसमें स्वास्थ्यकर्मियों को टीकाकरण के महत्व, उसकी प्रक्रिया एवं समुदाय को जागरूक करने के तरीकों के बारे में बताया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सत्यम प्रकाश ने बताया कि शहर के 11 आंगनबाड़ी केंद्रों पर विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा।
नियमित टीकाकरण से शिशुओं को 12 तरह की व गर्भवती महिलाओं को विभिन्न गंभीर बीमारियों से सुरक्षा मिलती है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण शरीर में रोगों से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता को विकसित करता है। इससे बच्चे और गर्भवती महिलाएं स्वस्थ रहती हैं। उन्होंने कहा इस अभियान की सफलता के लिए समुदाय में व्यापक जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है। टीकाकरण की रफ्तार को तेज करने और शत-प्रतिशत बच्चों तक इसकी पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चार शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के अंतर्गत 11 आंगनबाड़ी केंद्रों का चयन किया गया है। इन आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जाएगा। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. राजेंद्र चौधरी ने कहा कि बच्चों को पोलियो, खसरा, टीबी, डिप्थीरिया, टिटनेस जैसी गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए नियमित टीकाकरण बहुत ही जरूरी है। यह न केवल बच्चों की सुरक्षा करता है, बल्कि संक्रामक बीमारियों के फैलाव को भी रोकता है। जिला समन्वयक संस्कृति भारद्वाज ने बताया कि जिन आंगनबाड़ी केंद्रों का चयन किया गया है, वहां टीकाकरण की दर काफी कम पाई गई है। इसलिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। मौके पर स्वास्थ्यकर्मी प्रमोद कुमार, रेखा कुमारी, मनोहर प्रसाद व अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।