Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsSpecial Train Service Resumes from Rajgir to Howrah Starting Today

फिर से राजगीर से हावड़ा जाना हुआ आसान, आज से चलेगी स्पेशल ट्रेन

फिर से राजगीर से हावड़ा जाना हुआ आसान, आज से चलेगी स्पेशल ट्रेनफिर से राजगीर से हावड़ा जाना हुआ आसान, आज से चलेगी स्पेशल ट्रेनफिर से राजगीर से हावड़ा जाना हुआ आसान, आज से चलेगी स्पेशल ट्रेनफिर से...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 24 Aug 2024 10:02 PM
share Share
Follow Us on

फिर से राजगीर से हावड़ा जाना हुआ आसान, आज से चलेगी स्पेशल ट्रेन राजगीर से मोकामा तक चलेगी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन मोकामा से नंबर बदलकर वही ट्रेन जाएगी हावड़ा तक फिलहाल त्योहारों में भीड़ को देखकर दिसंबर तक चलाने का रेलवे ने लिया है निर्णय फोटो: ट्रेन-बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन के पास खड़ी ट्रेन। (फाइल फोटो) बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोरोना काल से पहले राजगीर से कोलकाता जाना आसान था। राजगीर-हावड़ा फास्ट पैसेंजर ट्रेन से यात्री आसानी से कोलकाता पहुंच जाते थे। कोरोना काल में 15 जनवरी 2020 को इसे बंद कर दिया गया। जिलेवासी वर्षों से इस ट्रेन को दोबारा चलाने की मांग कर रहे थे। सानसद कौशलेन्द्र कुमार भी संसद में इस संबंध में आवाज उठा चुके हैं। पूरी तरह नहीं, लेकिन आधी-अधूरी मांग को पूरी करते हुए रेलवे ने जो निर्णय लिया है, इससे कोलकाता जाना फिर से आसान हो गया है। रविवार से राजगीर से मोकामा तक स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलायी जाएगी। मोकामा में इसी ट्रेन का नंबर बदल जाएगा। और, यह मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस के नाम से कोलकाता जाएगी। इसी तरह, कोलकाता से वापस भी लौटेगी। फिलहाल, त्योहरों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए इस ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया गया है। इस ट्रेन का संचालक 31 दिसंबर तक किया जाएगा। रेलवे सूत्रों की मानें तो यह रेल लगातार चलती रहेगी। बख्तियारपुर नहीं जाएगी ट्रेन: यह ट्रेन बख्तियारपुर जंक्शन नहीं जाएगी। हरनौत से करनौती जंक्शन जाने के बाद यह अथमलगोला की ओर मुड़ जाएगी। यह ट्रेन प्रतिदिन एक फेरा लगाएगी। इस ट्रेन में तीन स्लीपर, सात जनरल और दो दिव्यांग सह गार्ड के कोच लगाए जाएंगे। जरूरत पड़ने पर मोकामा से इसमें और डिब्बों को जोड़ा जा सकेगा। राजगीर से मोकामा जाने वाली ट्रेन का नंबर 03240 है। यह मोकामा में जाकर 13030 बन जाएगी और हावड़ा तक जाएगी। हावड़ा से आने वाली ट्रेन का नंबर 13029 है और यह मोकामा से 03239 बनकर राजगीर तक आएगी। इन स्टेशनों पर होगा ठहराव: राजगीर से खुलने के बाद ट्रेन का ठहराव सिलाव, नालंदा, पावापुरी, बिहारशरीफ, वेना, हरनौत, करनौती, अथमलगोला, बाढ़, पुनराखी व मोर में होगा। इसके बाद यह मोकामा पहुंचेगी। मोकामा यह शाम को तीन बजकर 27 मिनट पर पहुंचेगी। मोकामा से तीन बजकर 37 मिनट पर हावड़ा के लिए प्रस्थान करेगी। इसी तरह, हावड़ा से यह रात को 11 बजकर 20 मिनट पर खुलेगी। मोकामा सुबह नौ बजकर 45 मिनट पर पहुंचेगी। वहां से नौ बजकर 55 मिनट पर राजगीर के लिए प्रस्थान करेगी। बोगी बदलने का झंझट नहीं होगा: राजगीर से हावड़ा तक जाने वाले सवारियों को बोगी बदलने झंझट नहीं होगा। मोकामा पहुंचने पर सभी डिब्बे हावड़ा-मोकामा ट्रेन के रूप में हावड़ा के लिए प्रस्थान करेगी। यात्री किसी भी स्टेशन से डायरेक्ट राजगीर से हावड़ा तक के लिए टिकट कटा सकते हैं। ट्रेन का टाइम टेबल: 03240 आगमन प्रस्थान राजगीर -- 13.00 सिलाव 13.08 13.10 नालंदा 13.18 13.20 पावापुरी 13.26 13.28 बिहारशरीफ 13.36 13.38 वेना 13.53 13.55 हरनौत 14.03 14.05 मोकामा 15.27 -- 03239 आगमन प्रस्थान मोकामा -- 9.55 हरनौत 11.15 11.17 वेना 11.25 11.27 बिहारशरीफ 11.39 11.41 पावापुरी 11.49 11.51 नालंदा 11.59 12.01 सिलाव 12.08 12.10 राजगीर 12.30 --

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें