सामाजिक अंकेक्षण टीम ने की ग्रामसभा, जनसुनवाई के दौरान मिलीं खामियां
करायपरसुराय में सामाजिक अंकेक्षण के तहत ग्रामसभा हुई। प्रतिनिधियों ने जनसुनवाई के दौरान लाभुकों से 100 दिनों का काम और नए जॉब कार्ड की मांग सुनी। तालाब खुदाई और अन्य कार्यों का फीडबैक लिया गया।...
करायपरसुराय, निज संवाददाता। सामाजिक अंकेक्षण को लेकर करायपरसुराय में ग्रामसभा हुई। जिला से आयी सामाजिक अंकेक्षण टीम के प्रतिनिधियों ने पंचायतों में ग्रामसभा सह जनसुनवाई की। शनिवार को प्रखंड के करायपरसुराय, डीयावा, सांध, मकरौता पंचायत भवन में मनरेगा का सामाजिक अंकेक्षण एवं ग्रामसभा सह जन सुनवाई हुई। इसमें लाभुकों ने नया जॉब कार्ड के साथ 100 दिनों का कम मांगा। तालाब खुदाई, पइन खुदाई व अन्य कामों का सामाजिक फिडबैक लिया गया। वहीं वर्ष 2024-25 का वार्षिक एक्शन प्लान तैयार किया गया। जिला सामाजिक अंकेक्षण पदाधिकारी गुड्डू कुमार, राजेश कुमार, अमित कुमार, आशा कुमार, मालो देवी व अन्य ने बताया की सुनवाई के दौरान मिली शिकायतों की रिपोर्ट बिहार सरकार को भेजी जाएगी। खामियां मिलने पर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। मौके पर पीआरएस रणजीत कुमार, संतोष कुमार, उपसरपंच रामपड़ी देवी, कमलेश कुमार, अरुण कुमार, विकास कुमार व अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।