Hindi Newsबिहार न्यूज़बिहारशरीफSIT Formed to Investigate Harnaut Murder Case Following Kidnapping

हरनौत हत्याकांड में एसआईटी का हुआ गठन

फॉलोअप : हरनौत हत्याकांड में एसआईटी का हुआ गठन हरनौत हत्याकांड में एसआईटी का हुआ गठन हरनौत हत्याकांड में एसआईटी का हुआ गठन

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSun, 20 Oct 2024 08:50 PM
share Share

फॉलोअप : हरनौत हत्याकांड में एसआईटी का हुआ गठन सदर डीएसपी टू के नेतृत्व में टीम करेगी मामले की जांच युवक के अपहरण के बाद की गयी थी हत्या बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। हरनौत थाना क्षेत्र के रामसंग-डिहरा गांव के युवक का अपहरण कर हत्या कर दी गयी थी। शनिवार को चंडी थाना क्षेत्र में शव बरामद किया गया था। इसके बाद परिजनों व ग्रामीणों ने मुढ़ारी गांव के पास एनएच 20 को जाम कर जमकर हंगामा किया था। पुलिस ने मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है। सदर डीएसपी टू संजय कुमार जायसवाल के नेतृत्व में टीम मामले की जांच करेगी। उन्होंने बताया कि इस मामले में मृत युवक की मां शांति देवी ने सात लोगों के खिलाफ एफआईआर करायी थी। आरोपितों में मृत युवक का चचेरा भाई नीरज कुमार उर्फ पुष्कर कुमार, उसके परिवार की आशा देवी, सुषमा देवी, विनोद पासवान, मकीला देवी, रौशन कुमार और कारू पासवान के खिलाफ एफआईआर करायी गयी है। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। कारणों की जांच व आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगातार छापेमारी कर रही है। जलद ही मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा। क्या था मामला : रामसंग-डिहरा गांव निवासी 29 वर्षीय रुपेश कुमार 12 अक्टूबर को दुर्गापूजा मेला देखने के लिए हरनौत बाजार गया था। उसके बाद गायब हो गया। 14 अक्टूबर को पुलिस को सूचना दी गयी। 17 अक्टूबर को अपहरण की एफआईआर करायी गयी। बरामदगी के लिए ग्रामीणों ने सड़क जाम की थी। 19 को सिंदुआरा गांव के खंधे से जमीन खोदकर उसकी लाश बाहर निकाली गयी। चर्चा है कि रिश्तेदार महिला से वह फोन पर बात करता था। इसी बात पर चचेरे भाई नीरज से उसका विवाद हुआ था। नीरज ने उसे देख लेने की धमकी भी दी थी। महिला से संबंध के कारण ही उसकी हत्या की गयी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें