Hindi Newsबिहार न्यूज़बिहारशरीफSimultala Entrance Exam Online Applications Open Only 9 Days Left

सिमुलतला प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन होगा आवेदन, सिर्फ 9 दिन शेष

सिमुलतला प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन होगा आवेदन, सिर्फ 9 दिन शेषसिमुलतला प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन होगा आवेदन, सिर्फ 9 दिन शेषसिमुलतला प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन होगा आवेदन, सिर्फ 9 दिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 10 Aug 2024 10:03 PM
share Share

सिमुलतला प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन होगा आवेदन, सिर्फ 9 दिन शेष 60 छात्रों व 60 छात्राओं को छठी कक्षा में होगा नामांकन प्रारंभिक परीक्षा सभी जिलों में 16 अक्टूबर को होने की संभावना ढाई घंटे में 150 वस्तुनिष्ठ सवाल करने होंगे हल हिन्दी, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, गणित व अंग्रेजी विषयों से पूछे जाएंगे सवाल फोटो : एग्जाम : बिहारशरीफ में परीक्षा देते अभ्यर्थी। (फाइल फोटो) बिहारशरीफ, कार्यालय संवाददाता। सिमुलतला आवासीय विद्यालय की कक्षा छह में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा देनी होती है। इस साल सिर्फ ऑनलाइन तरीके से आवेदन 19 अगस्त तक करना होगा। यानि, सिर्फ नौ दिन शेष बचे हैं। प्रारंभिक व मुख्य परीक्षाओं में अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरने वाले 60 छात्रों व 60 छात्राओं को ही प्रवेश दिया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा सभी जिलों में 16 अक्टूबर को होने की संभावना है। यह परीक्षा ढाई घंटे की होगी। इसमें 150 वस्तुनिष्ठ सवाल हल करने होंगे। हिन्दी 30 अंक, विज्ञान 25 अंक, सामाजिक विज्ञान 25 अंक, गणित 40 अंक व 30 अंक के अंग्रेजी विषय से सवाल पूछे जाएंगे। आवेदक की आयु 1 अप्रैल 2025 को कम से कम 10, तो अधिकतम 12 साल होनी चाहिए। वह बिहार के किसी मान्यता प्राप्त स्कूल में पांचवीं का छात्र हो। परीक्षा शुल्क : अनारक्षित, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग और पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 200, तो एससी-एसटी वर्ग को 50 रुपये परीक्षा फी देनी होगी। यूजर आईडी व पासवर्ड : ऑनलाइन आवेदन भरने के बाद अभ्यर्थी के मोबाइल पर पासवर्ड भेजा जाएगा। मोबाइल नंबर ही अभ्यर्थी का यूजर आईडी होगा। यूजर आईडी व पासवर्ड की जरूरत बाद में पड़ेगी। इसे गोपनीय रखेंगे। दो चरणों में परीक्षा : स्कूल में प्रवेश के लिए प्रारंभिक के बाद मुख्य परीक्षा देनी होगी। प्रारंभिक परीक्षा में सिर्फ बहुवैकल्पिक वस्तुनिष्ठ सवाल पूछे जाएंगे। जबकि, मुख्य परीक्षा दो पालियों में होगी। इसमें वस्तुनिष्ठ के अलावा गैर वस्तुनिष्ठ सवाल भी होंगे। प्रारंभिक परीक्षा 10 अक्टूबर, तो मुख्य परीक्षा 29 दिसंबर को होने की संभावना है। यह परीक्षा पटना में ली जानी प्रस्तावित है। दोनों लिखित परीक्षा के बाद स्वास्थ्य परीक्षण होता है। प्रारंभिक परीक्षा में 10 गुना परिणाम देने की योजना है। कैसे करें ऑनलाइन आवेदन : 1. http://secondary.biharboardonline.com को खोलें। 2. सबसे पहले होम पेज खुलेगा। 3. स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन पेज अथवा स्टूडेंट लॉगइन पेज खोलें। 4. पूरा आवेदन सही-सही भरें। 5. 35 गुना 30 मिमी आकार की पासपोर्ट तस्वीर के साथ ही हस्ताक्षर अपलोड करें। 6. भरे आवेदन को बारीकी से जांच लें। 7. परीक्षा शुल्क का भुगतान करें। 8. भरे गये आवेदन पत्र को सेव करके प्रिंट निकाल लें। कोटिवार निर्धारित सीटों की संख्या : कोटि छात्र छात्रा अनारक्षित : 24 : 24 आर्थिक रूप से कमजोर : 6 : 6 अत्यंत पिछड़ा वर्ग : 11 : 11 पिछड़ा वर्ग : 7 : 7 पिछड़ा वर्ग की महिला : 0 : 2 अनुसूचित जाति : 11 : 9 अनुसूचित जनजाति : 1 : 1 कुल : 60 : 60 अधिकारी बोले : सिमुलतला प्रवेश परीक्षा में अधिक से अधिक छात्रों को शामिल कराने का आदेश जिले के स्कूल प्रधानों को दिया गया है। कदाचाररहित परीक्षा की भी तैयारी शुरू कर दी गयी है। राज कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें