Hindi Newsबिहार न्यूज़बिहारशरीफSimultala Entrance Exam 12 238 Candidates 38 Centers Strict Vigilance in Bihar

18 को होने वाली सिमुलतला प्रवेश परीक्षा के लिए 36 जिलों में बनाये गये 38 केन्द्र

18 को होने वाली सिमुलतला प्रवेश परीक्षा के लिए 36 जिलों में बनाये गये 38 केन्द्र18 को होने वाली सिमुलतला प्रवेश परीक्षा के लिए 36 जिलों में बनाये गये 38 केन्द्र18 को होने वाली सिमुलतला प्रवेश परीक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफWed, 2 Oct 2024 10:02 PM
share Share

18 को होने वाली सिमुलतला प्रवेश परीक्षा के लिए 36 जिलों में बनाये गये 38 केन्द्र नालंदा में 1,253 समेत सूबे में 12,238 अभ्यर्थी परीक्षा में होंगे शामिल 25 परीक्षार्थियों पर एक, तो हर कक्ष में न्यूनतम 2 वीक्षकों की होगी तैनाती सिर्फ केन्द्राधीक्षक रख सकेंगे बिना कैमरा वाला मोबाइल जैमर व सीसीटीवी कैमरों की निगहबानी में कदाचारमुक्त परीक्षा लेने की तैयारी उत्तर पत्रक पर छपे रहेंगे परीक्षार्थियों के नाम, फोटो, क्रमांक व तिथि फोटो : एग्जाम : बिहारशरीफ के केन्द्र पर परीक्षा देते अभ्यर्थी। (फाइल फोटो) बिहारशरीफ, कार्यालय संवाददाता। सिमुलतला आवासीय स्कूल की छठी कक्षा में प्रवेश के लिए 18 सितंबर को लिखित परीक्षा ली जाएगी। इसके लिए किशनगंज व शिवहर जिलों को छोड़कर शेष 36 जिलों में 38 केन्द्र बनाये गये हैं। पटना व नालंदा में दो-दो, तो अन्य जिलों में एक-एक केन्द्र बनाये गये हैं। नालंदा में 1,253 समेत सूबे में 12 हजार 238 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। 25 परीक्षार्थियों पर एक, तो हर कक्ष में न्यूनतम दो वीक्षकों की तैनाती की जानी है। केन्द्र पर रहने वालों को किसी भी सूरत में मोबाइल ले जाने की इजाजत नहीं होगी। सिर्फ केन्द्राधीक्षक बिना कैमरा वाला मोबाइल रख सकेंगे। जैमर व सीसीटीवी कैमरों की निगहबानी करते हुए कदाचारमुक्त परीक्षा लेने की पूरी तैयारी की जा रही है। इस बार की खास बात यह कि उत्तर पत्रक पर परीक्षार्थियों के नाम, क्रमांक व तिथि के साथ ही अभ्यर्थी की तस्वीर भी छपी होगी। अगर किसी कारणवश उत्तर पत्रक फटा हो अथवा नाम, क्रमांक आदि के मुद्रण में कुछ कमी हो तो सादा उत्तर पत्रक दिया जाएगा। परीक्षा दोपहर एक से साढ़े तीन बजे तक होगी। लेकिन, 12.50 बजे के बाद किसी अभ्यर्थी को इंट्री नहीं दी जाएगी। किसी प्रकार की गड़बड़ी के लिए केन्द्राधीक्षक जिम्मेवार होंगे। किसी भी सूरत में बिना ड्यूटी वाला कोई व्यक्ति परीक्षा कैम्पस में प्रवेश नहीं करेगा। परीक्षा खत्म होने के बाद बच्चों को पंक्तिबद्ध करके बाहर निकालने की जिम्मेवारी सेंटर की होगी। केन्द्र पर लाउडस्पीकर से आवश्यक सूचनाओं का प्रसारण किया जाएगा। केन्द्राधीक्षक इस बार का ख्याल रखेंगे कि शिक्षक ही वीक्षक के रूप में काम करेनगे। जिनकी संतान अथवा निकट रिश्तेदार परीक्षा में शामिल हो रहा है, वे वीक्षक नहीं बनाये जाएंगे। परीक्षा खत्म होने के बाद ओएमआर शीट जमा करा देंगे। जबकि, प्रश्नपत्र बुकलेट अपने साथ घर ले जा सकेंगे। नालंदा-नालंदा जिलों में बनाये गये परीक्षा केन्द्र व अभ्यर्थियों की संख्या : 1. एसएस बालिका हाईस्कूल, बिहारशरीफ : 600 2. बिहार टाउन हाईस्कूल, बिहारशरीफ : 653 3. डीएम प्लस-टू हाईस्कूल, शेखपुरा : 628 अधिकारी बोले : कदाचारमुक्त परीक्षा लेने की तैयारी शुरू कर दी गयी है। परीक्षा के एक-दो दिन पहले केन्द्राधीक्षकों के साथ अहम बैठक होगी। इसमें परीक्षा के सफल संचालन की रणनीति बनायी जाएगी। शशांक शुभंकर, डीएम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें