आरटीई के तहत जिले के दर्जनों छात्र नामांकन से रह गए वंचित
आरटीई के तहत जिले के दर्जनों छात्र नामांकन से रह गए वंचित आरटीई के तहत जिले के दर्जनों छात्र नामांकन से रह गए वंचित आरटीई के तहत जिले के दर्जनों छात्र नामांकन से रह गए वंचित आरटीई के तहत जिले के...
आरटीई के तहत जिले के दर्जनों छात्र नामांकन से रह गए वंचित 6 किलोमीटर से अधिक दूर का स्कूल आवंटन होने के कारण नहीं लिया नामांकन 120 छात्रों ने शिक्षा विभाग में नजदीक का स्कूल आवंटन करने का दिया था आवेदन तीसरे रैंडमाइजेशन में कई छात्रों का नहीं हो सका स्कूल आवंटन समग्र शिक्षा डीपीओ ने कहा-बच्चों के आवेदन को भेजा गया है निदेशालय बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत निजी विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में पहली कक्षा में नामांकन लिए ज्ञानदीप पोर्टल के माध्यम से दो चरणों में अलाभकारी समूह व कमजोर वर्ग के बच्चों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। लेकिन, कई छात्रों का रैंडमाइजेशन से स्कूल का नामांकन उनके घर से छह किलोमीटर से भी काफी दूर स्थित स्कूल आवंटन हो गया। इस वजह से कई छात्रों ने स्कूल में नामांकन नहीं ले सके। विभागीय रिपोर्ट के अनुसार जिले में 643 निबंधित निजी स्कूल चलाये जा रहे हैं। डेढ़ माह पहले जिले में 120 छात्रों ने नजदीक के विद्यालय आवंटित कराने का अधिकारियों से अनुरोध किया था। समग्र शिक्षा कार्यालय से इन छात्रों को आवदेन निदेशालय को भेजी गयी थी। लेकिन, कई छात्रों का तीसरे रैंडमाइजेशन में स्कूल का आवंटन ही नही हो सका। समग्र शिक्षा डीपीओ कविता कुमारी ने बताया कि जितने योग्य छात्रों ने ज्ञानदीप के माध्यम से पोर्टल पर आवेदन किया था, उनको आरटीई का लाभ मिले, इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। इस बार फिर से 30 से 40 छात्रों का आवेदन निदेशालय को भेजा गया है। प्राथमिकता के साथ इन छात्रों का नामांकन नजदीक के विद्यालयों में कराने का अनुरोध किया गया है। ताकि, छात्रों को आरटीई का लाभ मिल सके। पहले चरण में 1237 छात्रों ने ज्ञानदीप पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया था। इनमें 1124 छात्रों का रैंडमाइजेशन से स्कूलों का आवंटन किया गया। जबकि, 870 छात्रों ने ही स्कूल में नामांकन लिया है। इसी तरह, दूसरे चरण में 1048 छात्रों ने आवेदन किया था। इनमें 1001 को स्कूल आवंटित हुआ। दोनों चरणों में करीब 120 विद्यार्थियों को उनके घर से छह किलोमीटर से अधिक की दूरी का विद्यालय का आवंटन किया गया था। शिकायतों को दूर करने के लिए शिक्षा निदेशालय ने तीसरे चरण के रैंडमाइजेशन से 173 छात्रों को स्कूल आवंटन किया। इसमें भी कई विद्यार्थियों को स्कूल आवंटित नहीं हो सका।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।