स्मार्ट मीटर के विरोध में इस्लामपुर में 1 को राजद देगा धरना
स्मार्ट मीटर के विरोध में इस्लामपुर में 1 को राजद देगा धरनास्मार्ट मीटर के विरोध में इस्लामपुर में 1 को राजद देगा धरनास्मार्ट मीटर के विरोध में इस्लामपुर में 1 को राजद देगा धरनास्मार्ट मीटर के विरोध...
स्मार्ट मीटर के विरोध में इस्लामपुर में 1 को राजद देगा धरना एकंगरसराय में कार्यकर्ताओं ने बैठक कर लिया निर्णय एकंगरसराय, निज संवाददाता। सोनियावां पंचायत के शुशहालपुर गांव में शुक्रवार के राजद नेताओं ने बैठक किया। इसमें स्मार्ट मीटर के विरोध में इस्लामपुर प्रखंड मुख्यालय मे एक अक्टूबर को तो एकंगरसराय प्रखंड मुख्यालय में चार अक्टूबर को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। राजद विधायक राकेश कुमार रौशन ने कहा कि स्मार्ट मीटर में लोगों को अनाप शनाप बिल भुगतान करना पड़ रहा है। सामान्य मीटर से अधिक बिल इसमे आ रहा है। प्रिपेड के नाम पर लोगों से पैसे लिए जा रहे हैं। इसका लोग पूरजोर विरोध कर रहे हैं। लोगों के हितों को देखते हुए यह धरना दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार की सरकार गरीब बिरोधी है। स्मार्ट मीटर के जरिये सरकार पूंजीपतियों की जेब भर रही है। प्रखंड अध्यक्ष बलिराम मिस्त्री ने लोगों से इस धरना में शामिल होकर इसे सफल बनाने की अपील की है। बैठक में राजद नेता कपूर यादव, पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव शोभी यादव, युवा नेता शैलेश यादव, मुखिया नसीब लाल यादव, रामलखन पासवान, योगेंद्र उर्फ दारा सिंह, दिनेश उर्फ जॉर्ज, शशि यादव, भूषण यादव, बमबम यादव व अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।