बाजार समिति गोदाम में पांच पैक्सों का चावल पहुंचा, अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र ने की शुरुआत
बाजार समिति गोदाम में पांच पैक्सों का चावल पहुंचा, अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र ने की शुरुआतबाजार समिति गोदाम में पांच पैक्सों का चावल पहुंचा, अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र ने की शुरुआतबाजार समिति गोदाम में पांच...
बाजार समिति गोदाम में पांच पैक्सों का चावल पहुंचा, अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र ने की शुरुआत कहा इस बार भी जिला चावल जमा करने में रहेगा अव्वल पैक्सों को राशि की नहीं होने दी जाएगी कमी, किसानों को समय पर करें भुगतान फोटो : चावल गोदाम : बिहारशरीफ रामचंद्रपुर बाजार समिति के गोदाम में सोमवार को चावल जमा करने के उद्घाटन मौके पर नालंदा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र कुमार का स्वागत करते लोग। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। रामचंद्रपुर बाजार समिति परिसर के गोदाम (सीएमआर : कस्टम मिलिंग राइस) में सोमवार को चावल जमा करने की शुरुआत हुई। नालंदा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र कुमार ने इसका विधिवत उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि पूरे बिहार प्रदेश में नालंदा पहला जिला है, जहां चावल आने लगा है। सोमवार को पांच पैक्सों से चावल जमा की गयी। यह सफलता सभी पैक्स अध्यक्षों और मिलरों के अथक प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने कहा कि जैसे पिछले वर्ष नालंदा जिला धान जमा करने के मामले में प्रदेश में सबसे ऊपर था। इस वर्ष भी यह जिला अव्वल रहेगा। नालंदा केंद्रीय सहकारी बैंक लगातार बेहतर खरीद के लिए प्रतिबद्ध है। पैक्सों को राशि की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए नियमित रूप से समीक्षा की जा रही है। जिन पैक्सों को धान खरीद के लिए राशि की आवश्यकता होगी, उन्हें तुरंत राशि उपलब्ध करायी जाएगी। डॉ. जितेंद्र कुमार ने किसानों की राशि का भुगतान समय सीमा के अंदर करने को कहा। उन्होंने मिलरों से आग्रह किया कि चावल देने की प्रक्रिया तेजी से की जाय। ताकि, सही तरीके से चावल को गोदाम में जमा कराया जा सके। मौके पर उपाध्यक्ष पंकज कुमार व अन्य मौजूद थे। पैक्स मतदाता सम्मान समारोह में जुटे दिग्गज एकंगरसराय आरएल र्व्लड स्कूल में रविवार की देर शाम नगर पंचायत के नव निर्वाचित निर्विरोध पैक्स अध्यक्ष अरुण सिंह द्वारा मतदाता सम्मान समारोह हुआ। इसमें मुख्य अतिथि नालन्दा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष सह जदयू विधायक डॉ. जितेंद्र कुमार ने कहा कि पैक्स बिहार सरकार की संस्था है। सहकारिता की बात आती है, तो सभी एक ही मंच पर आकर किसानों के हित के लिए काम करते हैं। आपलोग किसानों के हित में जितना काम करेंगे, इससे सहकारिता विभाग को भी उतना ही लाभ होगा। जदयू नेता रुहैल रंजन ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने राज्य के किसानों के लिए कई नई योजनाएं चलायी है। इससे किसानों को काफी लाभ हो रहा है। समारोह में बैंक के उपाध्यक्ष पंकज कुमार, निर्देशक अरविंद कुमार सिंह, सोनियावां पैक्स अध्यक्ष अशोक शर्मा, केशोपुर पैक्स अध्यक्ष रामलखन प्रसाद सिंह, राजीव प्रसाद सिंह, रवींद्र प्रकाश, विनोद यादव, मस्ताना कुमार, कैप्टन मनीष, अरुण सिंह, अश्वनी कुमार, महेंद्र प्रसाद यादव, तरुण कुमार, अतुलदेव, अनिल कुमार टुनटुन व अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।