Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsRetired Major s House Robbed in Barbigha Rs 9 Lakh Worth Jewelry and Presidential Medal Stolen

बरबीघा में रिटायर्ड मेजर के बंद घर से 9 लाख के आभूषण चोरी

बरबीघा में रिटायर्ड मेजर के बंद घर से 9 लाख के आभूषण चोरी बरबीघा में रिटायर्ड मेजर के बंद घर से 9 लाख के आभूषण चोरी

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफTue, 27 Aug 2024 08:57 PM
share Share
Follow Us on

बरबीघा में रिटायर्ड मेजर के बंद घर से 9 लाख के आभूषण चोरी 125 ग्राम सोना के साथ राष्ट्रपति से मिले मेडल भी ले गये चोर दो माह से इलाज के लिए परिवार गया हुआ था दिल्ली फोटो बरबीघा01 - बरबीघा के पांक पर गांव में चोरी के बाद घर में बिखरा सामान । बरबीघा, हिन्दुस्तान संवाददाता । बरबीघा के जयरामपुर थाना क्षेत्र के पांक पर गांव निवासी रिटायर्ड मेजर नरेश प्रसाद के बंद घर में चोरों ने हाथ साफ कर लिया। घर के मालिक इलाज करवाने के लिए दिल्ली गए हुए थे । इसी का फायदा उठाकर चोरों ने गोदरेज में रखे करीब 125 ग्राम सोने के आभूषण, राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत किया गया मेडल तथा जमीन के कागजात चुरा लिया। चोरी गये आभूषण की कीमत करीब नौ लाख आंकी जा रही है। घटना के संबंध में जयरामपुर थाना में मीना देवी ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। उनका पुत्र प्रेम कुमार ने बताया कि पिछले दो माह से हम लोग अपने माता-पिता का इलाज करवाने के लिए दिल्ली गए हुए थे । रविवार को उनकी दो बहनें घर की साफ सफाई करने के लिए जब मेन दरवाजा खोलकर अंदर गई तो देखा कि सभी कमरों के दरवाजे के ताले टूटे हुए हैं। गोदरेज का दरवाजा भी टूटा हुआ था और उसमें रखे सारे जेवरात तथा राष्ट्रपति द्वारा दिया गया मेडल के साथ जमीन का कागजात भी गायब था। उसने बताया कि उनके पिता आर्मी में मेजर थे और उन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार पिछले दिनों ही मिला था। शेखपुरा में गल्ला व्यापारी की दुकान से नकद 70 हजार व चेकबुक की चोरी शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के हसनगंज रेलवे गुमटी के समीप गल्ला व्यापारी उपेंद्र महतो की दुकान से चोरों ने नकद 70 हजार और चार चेकबुक चुरा लिये। इस संबंध में सदर थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। व्यापारी ने बताया कि चोर छत के सहारे दरबाजा खोल कर दुकान में प्रवेश किया है। गल्ला तोड़कर नकद 70 हजार और चार चेकबुक चुरा लिया। चोरी की घटना को सोमवार की देर रात को अंजाम दिया गया है। सदर थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि चोरो की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें