Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsRajgir-Mokama-Howrah Special Train Service Inaugurated Brings Joy to Locals and Tourists

सांसद ने हरी झंडी दिखाकर स्पेशल ट्रेन को किया रवाना

सांसद ने हरी झंडी दिखाकर स्पेशल ट्रेन को किया रवानासांसद ने हरी झंडी दिखाकर स्पेशल ट्रेन को किया रवानासांसद ने हरी झंडी दिखाकर स्पेशल ट्रेन को किया रवानासांसद ने हरी झंडी दिखाकर स्पेशल ट्रेन को किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSun, 25 Aug 2024 09:26 PM
share Share
Follow Us on

राजगीर-मोकामा-हावड़ा ट्रेन का परिचालन शुरू फोटो: ट्रेन-राजगीर रेलवे स्टेशन पर रविवार को स्पेशल ट्रेन को रवाना करते सांसद कौशलेन्द्र कुमार व अन्य। राजगीर, कार्यालय संवाददाता। राजगीर-मोकामा-हावड़ा स्पेशल ट्रेन का परिचालन रविवार से शुरू हो गया। सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने राजगीर स्टेशन पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे स्थानीय लोगों व पर्यटकों में खुशी का माहौल है। होटल व्यवसायियों ने सांसद को धन्यवाद दिया है। सांसद ने कहा कि वे काफी समय से राजगीर-हावड़ा ट्रेन को दोबारा चलाये जाने की मांग कर रहे थे। इस ट्रेन से नालंदा के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। खासकर व्यवसायियों के लिए कोलकाता जाकर सामान लाने में काफी सहुलियत होगी। इससे नालंदा में पर्यटकों के आगमन में भी वृद्धि होगी। इसके लिए कई बार उन्होंने लोकसभा में आवाज उठायी। रेल मंत्री से मिलकर ज्ञापन दिया। उन्होंने पीएम, सीएम व रेलमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया है। वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक अभिनव सिद्धार्थ ने कहा कि राजगीर को तिलैया के रास्ते जल्द ही झारखंड से जोड़ा जाएगा। सहायक वाणिज्य प्रबंधक विश्वनाथ, सहायक सुरक्षा आयुक्त उज्जवल दास, मुख्य पार्षद जीरो देवी, टीआई हर्षवर्द्धन सिंह, नौशाद अहमद, बबन कुमार, सुधीर कुमार, प्रवीण कुमार, डॉ. अनिल कुमार, विकास कुमार, मनीषा कुमारी, कुमार संयुक्ता, मुन्ना कुमार, उमराव प्रसाद निर्मल, श्रवण सिंह, राजाराम कुमार, अनमोल वर्मा, ओमप्रकाश गुप्ता, डॉ. प्रमोद, जामा सिंह, प्रो. अशोक आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें