जनता दरबार में उठे हरनौत के कई मामले, डीईओ को लगी फटकार
जनता दरबार में उठे हरनौत के कई मामले, डीईओ को लगी फटकारजनता दरबार में उठे हरनौत के कई मामले, डीईओ को लगी फटकारजनता दरबार में उठे हरनौत के कई मामले, डीईओ को लगी फटकारजनता दरबार में उठे हरनौत के कई...
जनता दरबार में उठे हरनौत के कई मामले, डीईओ को लगी फटकार डीएम ने कहा- हर हाल में अधिकारी समय से पूरा कराएं विकास कार्य फोटो : जनता दरबार डीएम : कलेक्ट्रेट में सोमवार को डीएम शशांक शुभंकर से समस्याएं सुनाते फरियादी। बिहारशरीफ, एक संवाददाता। दैनिक जनता दरबार में सोमवार को 23 लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं। डीएम शशांक शुभंकर ने मामलों को गंभीरता से लेते हुए संबनधित अधिकारियों को उनके निदान की हिदायत दी। हरनौत के चंद्रउदय कुमार व रौशन कुमार प्रखंड की कई बड़ी समस्याओं के प्रति डीएम का ध्यान आकृष्ट कराया। पचौरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का भवन का उद्घाटन काफी दिनों पहले हो चुकी है। लेकिन, कार्य एजेंसी अब तक भवन को हैंडओवर नहीं किया है। इसके कारण स्थानीय लोगों को समुचित सेवाओं वंचित होना पड़ रहा है। डीएम ने सिविल सर्जन डॉ. जीतेन्द्र कुमार सिंह को मामले की जांच का आदेश दिया। हरनौत अस्पताल के नये भवन निर्माण के लिए काम शुरू करने के बाद फिर से निर्माण कार्य बंद करने की सूचना को भी डीएम ने गंभीरता से लिया। जबकि, हरनौत हाईस्कूल के नये भवन निर्माण का काम बाधित करने पर डीईओ को तबल किया गया। डीईओ राज कुमार ने बताया कि भराई के लिए मिट्टी की कमी होने से निर्माण कार्य फिलहाल नहीं किया जा रहा है। उनके इस जवाब से डीएम आग बबूला हो गये। कहा कि अन्य विकास कार्यों के लिए मिट्टी कैसे मिल रही है। सेवदह राजेन्द्र साहित्य विद्यालय के भवन निर्माण में देरी पर डीईओ के साथ ही सहायक अभियंता को फटकार लगायी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।