मिला मांस का लोथड़ा, ग्रामीणों ने परवलपुर थाने का किया घेराव
मिला मांस का लोथड़ा, ग्रामीणों ने परवलपुर थाने का किया घेरावमिला मांस का लोथड़ा, ग्रामीणों ने परवलपुर थाने का किया घेरावमिला मांस का लोथड़ा, ग्रामीणों ने परवलपुर थाने का किया घेरावमिला मांस का लोथड़ा,...
घेराव के बाद परवलपुर बस स्टैंड के पास जाम कर दी सड़क 10 दिन से गायब युवक के शव के रूप में पहचान का कर रहे दावा बाना बिगहा से गायब हुआ था युवक, कुटियापर खंधा में मिला लोथड़ा दो दिन पहले युवक की बरामदगी के लिए लोगों ने की थी सड़क जाम फोटो: परवलपुर-परवलपुर थाना के पास शुक्रवार को ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करते पुलिस अधिकारी। परवलपुर, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के बाना बिगहा गांव से 10 दिन पहले एक युवक गायब हो गया था। उसकी बरामदगी के लिए दो दिन पहले ग्रामीणों ने परवलपुर में सड़क जाम की थी। शुक्रवार को खोजबीन के दौरान कुटियापर खंधा से जमीन में दबा हुआ मांस का लोथड़ा बरामद किया गया। ग्रामीण उसे गायब युवक का सिर बताकर हंगामा करने लगे। थाना का घेराव कर दिया। बाद में परवलपुर बस स्टैंड के पास बिहारशरीफ-एकंगरसराय मार्ग को जाम कर दिया। करीब डेढ़ घंटे बाद अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाकर जाम हटवाया। ग्रामीणों ने बताया कि दोपहर को पुलिस गायब युवक की तलाश के लिए निकली थी। पुलिसकर्मी खुटियापर खंधा में मुहाने नदी के किनारे खोजबीन कर रहे थे। यह देखकर ग्रामीण भी पुलिस की मदद करने लगे। झाड़ी के बीच एक जगह पर मिट्टी खुदी हुई नजर आयी। उस जगह की खुदाई की गयी तो मांस का लोथड़ा मिला। गमछा में लपेटकर उसे गाड़ा गया था। उसमें बाल भी लगे थे। कुछ दूरी पर एक जोड़ी चप्पल भी मिली। परिजन गमछा व चप्पल, गोरेलाल की बता रहे हैं। थाना के सामने की नारेबाजी: पुलिस उस लोथड़े को लेकर थाना पहुंच गयी। पीछे-पीछे दर्जनों लोग थाना पहुंच गये। थाना का घेराव कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। करीब चार बजे लोग शव पर उतर गये और एनएच 33 को जाम कर दिया। ग्रामीणों का कहना था कि बार-बार अनुरोध करने के बाद भी पुलिस ने इस मामले में कुछ नहीं किया। आरोपित को पकड़कर छोड़ दिया गया। उससे सख्ती से पूछताछ होती तो शायद युवक की जान बच सकती थी। डेढ़ घंटे बाद ट्रेनी डीएसपी आसिफ आलम व जनप्रतिनिधियों के समझाने पर लोग जाम हटाने के लिए तैयार हुए। डीएसपी ने बताया कि मानव अंग की जांच वैज्ञानिक तरीके से करायी जाएगी। तभी मामले का खुलासा हो पाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।