Hindi Newsबिहार न्यूज़बिहारशरीफProf Chandrashekhar Slams Opponents in RJD Meeting Vows to Combat Hypocrisy

समाज में पाखंड करने वालों के खिलाफ जारी रहेगी लड़ाई : प्रो. चंद्रशेखर

23 जोड़ों को एक-एक तो 5 जोड़ों को मिला दो-दो लाख का चेक23 जोड़ों को एक-एक तो 5 जोड़ों को मिला दो-दो लाख का चेक23 जोड़ों को एक-एक तो 5 जोड़ों को मिला दो-दो लाख का चेक23 जोड़ों को एक-एक तो 5 जोड़ों को मिला...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफMon, 14 Oct 2024 09:44 PM
share Share

समाज में पाखंड करने वालों के खिलाफ जारी रहेगी लड़ाई : प्रो. चंद्रशेखर राजद के पंचायती राज प्रकोष्ठ की बैठक में पूर्व शिक्षा मंत्री ने विरोधियों पर साधा निशाना कहा-झूठे मुकदमों में फंसाया जा रहा नेताओं को फोटो : राजद टाउन हॉल : बिहारशरीफ टाउन हॉल में सोमवार को राजद के पंचायती राज प्रकोष्ठ की एक दिवसीय बैठक में शामिल पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर प्रसाद व अन्य। बिहारशरीफ, एक संवाददाता। टाउन हॉल में सोमवार को राजद के पंचायती राज प्रकोष्ठ की बैठक हुई। इसमें पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर प्रसाद ने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। कहा कि समाज में पाखंड करने वालों के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी। हमारे महान पूर्वजों के साथ जो अन्याय हुआ, वह आज भी हमारे समाज में हो रहा है। प्रो. चंद्रशेखर प्रसाद ने विशेष रूप से एकलव्य, महात्मा फुले, पेरियार और सावित्री बाई फुले के अपमान का जिक्र करते हुए कहा कि जिन कारणों से इन महान हस्तियों के साथ अन्याय हुआ, वही आज भी हमारे सामाजिक न्याय के योद्धा लालू प्रसाद यादव के साथ हो रहा है। उनपर झूठे मुकदमे लगाए जा रहे हैं। उन्होंने युवा नेता तेजस्वी प्रसाद यादव को बेरोजगारों का सबसे बड़ा हमदर्द बताया और उनपर लगे आरोपों को भी बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा कि इसी लड़ाई में लालू यादव के सिपाही बनने के कारण पाखंडियों ने मेरे जीभ की कीमत 10 करोड़ लगा दी। उनसे हम लोहा लेने के लिए हर समय तैयार हैं। लोग जनता को न बरगलाएं। गिरिराज सिंह की स्वाभिमान यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आडवाणी जी ने भी यात्रा शुरू की थी। उनका हश्र सबों को मालूम है। ये लोग समाज को तोड़ने का काम कर रहे हैं। इस बैठक में जिलाध्यक्ष अशोक कुमार हिमांशु, दीपक कुमार व अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें