पॉलीटेक्निक के छात्रों ने रेल कारखाना में हासिल किया ज्ञान
युवा पेज फ्लायर : पॉलीटेक्निक के छात्रों ने रेल कारखाना में हासिल किया ज्ञान पॉलीटेक्निक के छात्रों ने रेल कारखाना में हासिल किया ज्ञान
पॉलीटेक्निक के छात्रों ने रेल कारखाना में हासिल किया ज्ञान अस्थावां पॉलीटेक्निक कॉलेज के छात्र पहुंचे हरनौत रेल कारखाना हरेका के अधिकारियों ने छात्रों को दी कई जानकारियां 50 छात्रों की टीम पहुंची थी हरनौत रेल कारखाना फोटो : हरनौत पॉलीटेक्निक : हरनौत रेल कारखाना में बुधवार को जानकारी लेते अस्थावां पॉलीटेक्निक कॉलेज के छात्र- छात्राएं। अस्थावां, निज संवाददाता। स्थानीय पॉलीटेक्निक कॉलेज के छात्रों ने बुधवार को हरनौत रेल कारखाना में तकनीक ज्ञान हासिल किया। हरेका के अधिकारियों ने छात्रों को सुरक्षा समेत कई जानकारियां दी। कॉलेज की 14 छात्राओं समेत 50 विद्यार्थियों की टीम ने रेल कारखाना में कौशल ज्ञान हासिल किया। छात्रों ने कारखाना की कार्यप्रणाली को भी नजदीक से देखा प्राचार्य डॉ. आनंद कृष्ण ने बताया कि छात्रों को रेलवे कैरिज वर्कशॉप के क्षेत्र में वास्तविक दुनिया की प्रथाओं का प्रत्यक्ष अनुभव और मूल्यवान ज्ञान प्रदान किया गया। सीआरडब्ल्यू के अधिकारियों द्वारा सभी कार्यशालाओं के समग्र दौरे के लिए एक सुरक्षा एसएसई को नामित किया गया था। छात्रों को विद्युत कार्यशालाओं जैसे, ट्रेन लाइटिंग, बैट्री इंस्टॉलेशन, ट्रैक्शन मशीन (एसी और नॉन एसी कोच दोनों की इंडक्शन मशीनें) ट्रैक्शन सब स्टेशन(132/11 केवी) और डीजी सेट 1500 केवीए के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही छात्रों को व्हील रिपेयरिंग, सीएमटी लैब, कोच रिपेयरिंग (आईसीएफ और एलएचवी दोनों) और बोगी के रख-रखाव के बारे में बताया गया। मौके पर जितेंद्र कुमार, सतवंत कुमार, राहुल कुमार, विजया वैष्णवी व अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।