Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsPolice XI Defeats Civilian XI by 88 Runs in Friendship Cricket Tournament

पुलिस एकादश ने नागरिक एकादश को 88 रनों से किया पराजित

पुलिस एकादश ने नागरिक एकादश को 88 रनों से किया पराजित पुलिस एकादश ने नागरिक एकादश को 88 रनों से किया पराजित

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफWed, 1 Jan 2025 10:07 PM
share Share
Follow Us on

पुलिस एकादश ने नागरिक एकादश को 88 रनों से किया पराजित बरबीघा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नववर्ष के अवसर पर बरबीघा चौपाल द्वारा आयोजित पुलिस और नागरिक मैत्री क्रिकेट टूर्नामेंट में पुलिस एकादश ने नागरिक एकादश को 88 रनों से हरा दिया। पुलिस एकादश टीम की कप्तानी सहायक पुलिस अधीक्षक डा राकेश कुमार ने किया। जबकि, नागरिक एकादश टीम की कप्तानी संजीव कुमार गब्बू ने किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पुलिस एकादश की टीम ने 15 ओवर में बल्लेबाजी करते हुए 175 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। इसमें पंकज कुमार ने सर्वाधिक 95 रनों का योगदान दिया। वहीं, कप्तानी पारी खेलते हुए सहायक पुलिस अधीक्षक ने 35 रनों का सहयोग दिया। बरबीघा के थाना अध्यक्ष वैभव कुमार, मिशन थाना अध्यक्ष विवेक चौधरी, एसआई शंकर कुमार ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। नागरिक एकादश की तरफ से चिंटू कुमार ने दो, संजीव ने एक, रितेश ने एक विकेट लिए। नागरिक एकादश की तरफ से बल्लेबाजी करने के लिए उतरी टीम में अविनाश कुमार काजू और रजनीश कुमार की जोड़ी खास नहीं कर सकी। वहीं विकास कुमार ने 20 धर्मवीर कुमार ने 19 रन का योगदान दिया। अतिथि के रूप में बरबीघा के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष शिव कुमार, पूर्व सेवानिवृत्ति सिविल सर्जन डा कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह उपस्थित रहे। विजेता, उप विजेता और मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अतिथियों के द्वारा दिया गया। वहीं सहायक पुलिस अधीक्षक डा राकेश कुमार सहित अन्य का स्वागत अंग वस्त्र देकर किया गया। इस खेल में शांति भूषण मुकेश, दीपक कुमार, सतीश कुमार, गणनायक मिश्र, अमित लोहानी, अभिषेक कुमार, रंजन कुमार, नीरज कुमार इत्यादि का सहयोग रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें