Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsPNB RSETI Distributes Certificates and Plants to Trainees in Noorsarai

आरसेटी में प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र के साथ दिया गया पौधा

आरसेटी में प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र के साथ दिया गया पौधाआरसेटी में प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र के साथ दिया गया पौधाआरसेटी में प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र के साथ दिया गया पौधाआरसेटी में प्रशिक्षुओं को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSun, 1 Sep 2024 09:25 PM
share Share
Follow Us on

आरसेटी में प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र के साथ दिया गया पौधा नूरसराय में कई विधाओं का 35 युवाओं ने लिया प्रशिक्षण फोटो : 01 नूरसराय 01 : नूरसराय स्थित पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) में रविवार को प्रमाण पत्र के साथ पौधे दिखाते युवा। नूरसराय, निज प्रतिनिधि। पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) में पेपर कवर, लिफाफा व फाइल निर्माण विधा का प्रशिक्षण ले रहे हैं। रविवार को इनका प्रशिक्षण पूरा हुआ। इसके बाद प्रशिक्षित युवाओं को प्रमाणापत्र के साथ पौधे भी बांटे गए। साथ ही युवाओं को पर्यावरण संरक्षण के लिए इन पौधों को लगाकर इसकी रक्षा करने को कहा गया। यहां इन विधाओं ¸में 35 युवा प्रशिक्षण ले रहे थे। इन प्रशिक्षणार्थियों को मिशन हरियाली नूरसराय की तरफ से अमरूद व कटहल के 75 पौधे नि:शुल्क बांटे गए। मिशन के संस्थापक राजीव रंजन भारती ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए कहा कि धरती से पेड़ पौधे की कई प्रजातियां लुप्त हो गई है। साथ ही साथ पशु पक्षियों की भी प्रजाति लुप्त हो रही है। कुछ साल पहले जिसे देखा जाता था अब वो नहीं दिख रहा है। धरती बंजर हो रही है,खेती बाड़ी भी मुश्किल हो गया है। कारण मात्र एक है धरती से हरियाली का गायब होना। अर्थात पेड़ पौधों की कमी हो जाना। जरूरत है हर हाथ को पौधा रोपण से जुड़ने का। वहीं निदेशक राजीव कुमार वर्मा ने उपलब्ध कराए पौधों को रोपित करने व पौधों की रक्षा करने का संकल्प भी दिलाया गया। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को स्वरोजगार पर चर्चा करते हुए उन्हें बैंक से ऋण लेने की भी चर्चा की। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को कहा कि यह प्रशिक्षण आप सभी को आत्मनिर्भर बनने के साथ अपने व्यवसाय को स्थापित करने में उसे बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा। मौके पर अंजुला कुमारी, रविकांत कुमार, रेणु कुमारी, पप्पू कुमार व अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें