Hindi Newsबिहार न्यूज़बिहारशरीफPinky Kumari Elected Pramukh in HILSA Amidst No-Confidence Motion

चंडी की प्रमुख बनीं पिंकी तो उपप्रमुख दयाशंकर

चंडी की प्रमुख बनीं पिंकी तो उपप्रमुख दयाशंकरचंडी की प्रमुख बनीं पिंकी तो उपप्रमुख दयाशंकरचंडी की प्रमुख बनीं पिंकी तो उपप्रमुख दयाशंकरचंडी की प्रमुख बनीं पिंकी तो उपप्रमुख दयाशंकरचंडी की प्रमुख बनीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफThu, 19 Sep 2024 04:39 PM
share Share

चंडी की प्रमुख बनीं पिंकी तो उपप्रमुख दयाशंकर हिलसा अनुमंडल कार्यालय में कराया गया चुनाव पूर्व प्रमुख व उपप्रमुख के खिलाफ लाया गया था अविश्वास प्रस्ताव फोटो: हिलसा प्रमुख : हिलसा अनुमंडल कार्यालय में समर्थकों के साथ चंडी की प्रखंड प्रमुख पिंकी कुमारी व उपप्रमुख दयाशंकर यादव। हिलसा, निज प्रतिनिधि। चंडी प्रखंड की पूर्व प्रमुख निशा कुमारी व उपप्रमुख किरण देवी के खिलाफ 16 जनवरी को अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। शक्ति परीक्षण में दोनों की कुर्सी चली गयी थी। इसके बाद हिलसा अनुमंडल कार्यालय में चुनाव कराया गया। पिंकी देवी प्रमुख तो दयाशंकर यादव निर्विरोध उपप्रमुख निर्वाचित किये गये। चुनाव में 19 में से 13 सदस्य शामिल हुए। जीत के बाद उन्हें प्रमाण पत्र दिया गया और पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी। निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ प्रवीण कुमार की मौजूदगी में चुनाव की प्रक्रिया शुरू की गयी। इन दोनों के अलावा किसी अन्य प्रत्याशी ने पर्चा नहीं भरा था। इस वजह से दोनों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख