ईद, रामनवमी और चैती छठ को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
ईद, रामनवमी और चैती छठ को लेकर हुई शांति समिति की बैठक ईद, रामनवमी और चैती छठ को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

ईद, रामनवमी और चैती छठ को लेकर हुई शांति समिति की बैठक कतरीसराय, निज संवाददाता। थाना परिसर में बुधवार को ईद, रामनवमी और चैती छठ पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता थानाध्यक्ष सत्यम तिवारी ने की। बीडीओ प्रेम कुमार, स्थानीय जनप्रतिनिधि और बुद्धिजीवी शामिल हुए। बीडीओ ने कहा कि छठ घाटों पर साफ-सफाई, बिजली, पेयजल और चेंजिंग रूम की व्यवस्था की जाएगी। रामनवमी के जुलूस के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा और बिना अनुमति जुलूस निकालने वालों पर कार्रवाई होगी। गिरियक इंस्पेक्टर नितीश भारद्वाज ने बताया कि असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जाएगी और डीजे पर प्रतिबंध रहेगा। मौके पर सीओ मनोज कुमार, प्रमुख राजीव कुमार, जिप सदस्य कौशलेन्द्र कुमार, तपेन्द्र प्रसाद सिंह, रणवीर कुमार, सुभाष सिंह, रजनीश कुमार, दशरथ चौधरी, अनिल सिंह, गुड्डू रहमान, मो. इकबाल, श्याम किशोर प्रसाद, मो. मंसूर, फहीम मियां आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।