Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsPatna Police Solves Axis Bank Robbery in Barbigha Arrests Two Suspects

पटना पुलिस ने किया बरबीघा के एक्सिस बैंक लूटकांड का खुलासा

पटना पुलिस ने किया बरबीघा के एक्सिस बैंक लूटकांड का खुलासा पटना पुलिस ने किया बरबीघा के एक्सिस बैंक लूटकांड का खुलासा

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 10 Aug 2024 08:55 PM
share Share
Follow Us on

पटना पुलिस ने किया बरबीघा के एक्सिस बैंक लूटकांड का खुलासा लूटकांड में शामिल दो बदमाशों को पटना पुलिस ने किया गिरफ्तार शेखपुरा पुलिस दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेने की तैयारी में जुटी एक जुलाई को बरबीघा के एक्सिस बैंक से 25 लाख की हुई थी लूट फोटो बैंक : बरबीघा के श्रीकृष्ण चौध पर स्थित एक्सीस बैंक, जिसमें हुई थी लूट। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बरबीघा के श्रीकृष्ण सिंह चौके के पास स्थित एक्सिस बैंक से एक जुलाई को हुई 25 लाख की लूट के मामले का पटना पुलिस ने खुलासा कर दिया है। लूटकांड में शामिल दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही लूटकांड के मुख्य सरगना संतोष बकरिया की प्रेमिका को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। जबकि, लूटकांड का मास्टर माइंड व जमीन कारोबारी धनश्याम गिरी और नालंदा से शत्रुघ्न कुमार को दबोचा गया है। शेखपुरा एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने बताया कि मोबाइल लोकेशन के आधार पर सबसे पहले नालंदा से शत्रुघ्न की गिरफ्तारी हुई। उसके बाद गिरफ्तार आरोपी के दिये बयान के आधार पर पटना के पालीगंज स्थित दुल्हिन जार से पुलिस ने धनश्याम गिरी को गिरफ्तार किया है। हालांकि, छापेमारी के दौरान गिरोह का सरगना संतोष बकरिया फरार होने में सफल रहा है। उन्होंने बताया कि संतोष बकरिया गिरोह का सरगना है। उसने अपने पांच साथियों के साथ मिलकर 30 दिन के अंतराल में बरबीघा के एक्सिस बैंक सहित बैंक लूट की कुल चार वारदातों को अंजाम दिया है। इसमें 50 लाख से ज्यादा की लूट शामिल है। एसपी ने बताया कि पटना पुलिस ने बदमाशों के पास से 28 हजार कैश बरामद किया है। जबकि, घनश्याम गिरी की निशानदेही पर संतोष बकरिया की प्रेमिका के घर से भी दो लाख रुपया मिला है। संतोष लूट के पैसे से धनशाम गिरी की मदद से जमीन की खरीद- बिक्री का कारोबार करता था। मुनाफा का रुपया अपनी प्रेमिका के घर दानापुर के टेलवा गांव में छुपाकर रखता था। प्रेमिका के घर से पुलिस ने संतोष की टोपी, बैग व नौ मोबाइलें भी बरामद किया है। सरगना समेत गैंग से जुड़े अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए शेखपुरा और पटना की पुलिस संयुक्त रूप से संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। एसपी ने बताया कि शेखपुरा पुलिस पकड़े गये आरोपियों को रिमांड पर लाने की तैयारी में जुट गई है। इस संबंध में पटना एसपी से सपंर्क किया गया है। अभी पूछताछ चल रही है। जल्द ही आरोपियों को शेखपुरा लाया जाएगा। ग्राहक बन घटना को दिया था अंजाम बरबीघा के एक्सिस बैंक में एक जुलाई को बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। ग्राहक बनकर पांच बदमाश आये थे और पिस्तौल दिखाकर बैंककर्मियों को अपने कब्जे में लेकर एक कमरे में बंद कर दिया था। लॉकर खुलवाकर 25 लाख रुपये लूट लिये थे। लूट के बाद सभी बदमाश बाइक पर सवार होकर नालंदा की ओर भाग निकले थे। शेखपुरा पुलिस ने घटना में शामिल कई बदमाशों का सीसीटीवी कैमरे से फोटो निकलवा कर सार्वजनिक कराया था। साथ ही बदमाशों की पहचान बताने वालों को इनाम देने की घोषणा भी की गयी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें