Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsPatliputra University Declares B Ed Results 2023-25 Top Performers Shine

बीएड में कोमल को 81 तो मानसी को मिला 80 प्रतिशत अंक

नूरसराय, निज प्रतिनिधि। बीएड में कोमल ने 81.77 तो मानसी ने 80 फीसदी मिला अंक बीएड में कोमल ने 81.77 तो मानसी ने 80 फीसदी मिला अंक

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफThu, 12 Sep 2024 08:31 PM
share Share
Follow Us on

नूरसराय, निज प्रतिनिधि। पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने बीएड सत्र 2023-25 का परीक्षाफल 11 सितंबर को प्रकाशित किया। इसमें गौतम ग्रुप के डीपी सिंह इंस्टीच्यूट ऑफ एजुकेशन की कोमल कुमारी ने 81.77, मानसी कुमारी ने 80, निधि कुमारी ने 79.85, सिंपल पटेल ने 79.38, शिवम कुमार ने 79.23 फीसदी अंक हासिल कर संस्थान का नाम रौशन किया है। वहीं, माता सुशीला इंस्टीच्यूट ऑफ एजुकेशन की छात्रा रिया भारती ने 85.07, शिशुपाल कुमार ने 82.30, रितिक अठघरा ने 81.38 व अश्वनी प्रिया ने 81.23 फीसदी अंक हासिल किया है। छात्र-छात्राओं के बेहतर प्रदर्शन से संस्थान के अधिकारी व छात्र काफी खुश हैं। अध्यक्ष डॉ. अभिजीत कुमार गौतम, सचिव त्रिपुरारी लाल, विनोद कुमार, प्राचार्य डॉ. श्रवण कुमार सिंह, प्रो. सुनील कुमार, शशिकांत वर्मा, प्रो. रंजना गुप्ता, अंजनिका सिन्हा, सत्येन्द्र कुमार व अन्य ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना कर उन्हें बधाई दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें