गुफापर के डीलर से जवाब- तलब, एसडीओ ने की कार्रवाई
बिहारशरीफ में अधिकारियों ने विभागीय आदेश के अनुसार गुफापर स्थित जनवितरण प्रणाली की दुकान की जांच की। एसडीओ काजले वैभव नीतिन ने डीलर हेमत कुमार से गड़बड़ी के मामले में जवाब-तलब किया। संतोषजनक उत्तर...
गुफापर के डीलर से जवाब- तलब, एसडीओ ने की कार्रवाई विभागीय आदेश के आलोक में किसी पीडीएस तो किसी ने योजना की जांच फोटो: एसडीओ: गुफापर स्थित पीडीएस दुकान का जांच करते एसडीओ काजले वैभव नीतिन। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। विभागीय आदेश के आलोक में शुक्रवार को अधिकारियों ने क्षेत्र भ्रमण सरकारी व्यवस्था का जायजा लिया। सदर एसडीओ काजले वैभव नीतिन ने वार्ड संख्या 26 के गुफापर स्थित जनवितरण प्रणाली की दुकान की जांच। जांच के क्रम में व्यवस्था में गड़बड़ी पाये जाने पर डीलर हेमत कुमार से जवाब-तलब किया गया। संतोषजनक जवाब नहीं दिये जाने पर कार्रवाई किये जाने की संभावना है। इसी प्रकार, जिला योजना पदाधिकारी संतोष कुमार तिवारी ने वार्ड संख्या 10 में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास से हो रही चहारदीवारी निर्माण का निरीक्षण किया। पंचायत राज पदाधिकारी हर्ष प्रियदर्शी ने तुंगी गांव में पंचायत राज से हो रहे विकास कार्यो का भी जायजा लिया। तुंगी स्थित पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बताया कि विभागीय आदेश के आलोक कार्यालयों का निरीक्षण किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।