चंडी के नवनिर्वाचित प्रमुख व उप प्रनुख ने संभाला पदभार
चंडी के नवनिर्वाचित प्रमुख व उप प्रनुख ने संभाला पदभारचंडी के नवनिर्वाचित प्रमुख व उप प्रनुख ने संभाला पदभारचंडी के नवनिर्वाचित प्रमुख व उप प्रनुख ने संभाला पदभार
चंडी के नवनिर्वाचित प्रमुख व उप प्रनुख ने संभाला पदभार बीडीओ ने बुके देकर दी बधाई, विकास के लिए सबों से साथ आने की अपील फोटो : चंडी मीटिंग : चंडी में शुक्रवार को बैठक में शामिल नवनिर्वाचित प्रमुख पिंकू देवी व अन्य। चंडी, एक संवाददाता। प्रखंड परिसर सभागार में नवनिर्वाचित प्रमुख पिंकू देवी व उपप्रमुख दया शंकर कुमार ने बीडीओ राजदेव रजक, सभी पंचायत के मुखिया, जिला परिषद सदस्य के साथ शुक्रवार को औपचारिक बैठक की। बीडीओ ने प्रमुख और उप प्रमुख को बुके देकर बधाई दी। बीडीओ श्री रजक ने कहा हमें उम्मीद है कि हम सभी एक साथ मिलकर प्रखंड के विकास के लिए काम करेंगे। उप प्रमुख दया शंकर कुमार ने कहा प्रखंड में विकास करना है तो सामंजस्य बनाना जरूरी है। कोई भी अधिकारी या पदाधिकारी जन प्रतिनिधि के साथ अभद्र व्यवहार करता है, तो बर्दाश्त नही किया जाएगा। जन प्रतिनिधि भी अपनी मर्यादा को न लांघें। प्रखंड के विकास के लिए जरूरी है कि जन प्रतिनिधि और पदाधिकारी में ताल मेल हो। माधोपुर पंचायत के मुखिया आत्मा राम ने प्रमुख, उप प्रमुख बनने पर उन्हें बधाई दी। कहा कि आपस मे ताल मेल होगा तो विकास अपने आप होगा। मौके पर मुखिया मणिकांत मनीष, कुमार अजय सिंह, वीरू, अनिरुद्ध कुमार, जिला परिषद निरंजन मालाकार, कमलेश पासवान, पूर्व प्रमुख मुकेश कुमार, पूर्व मुखिया भूषण प्रसाद, पंचायत समिति सदस्य अनिल कुमार, गौतम कुमार, शशि भूषण कुश्माकर, निधि शर्मा व अन्य मौजूद थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।