आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन में की जा रही खानापूर्ति
आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन में की जा रही खानापूर्ति आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन में की जा रही खानापूर्ति
आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन में की जा रही खानापूर्ति नियमों का पालन न होने से नौनिहाल लाभ से वंचित सीडीपीओ ने कहा, जांच के बाद होगी कार्रवाई फोटो चेवाड़ा आंगनबाड़ी- चेवाड़ा के आंगनबाड़ी केन्द्र में पढ़ते बच्चे । चेवाड़ा, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र उदेश्य से भटक गये हैं। नौनिहाल योजना के लाभ वंचित हो रहे हैं। पदाधिकारी की लापरवाही और सेविका व सहायिकाओं की मनमानी से अभिभावकों में काफी नाराजगी है। हद तो यह कि शिकायत के बाद भी जिम्मेवार अधिकारी द्वारा कार्रवाई नहीं की जाती है। बच्चों की शिक्षा के साथ कुपोषण से बचाव करने के लिए प्रखंड के हर वार्ड में आंगनबाड़ी केन्द्र खोले गये हैं। बच्चों को शिक्षा और पोष्टिक आहार के साथ हर माह पोषक क्षेत्र की गर्भवती और धात्री महिलाओं के बीच पोषाहार का वितरण किया जाता है। साथ ही हर माह गर्भवती महिलाओं की गोदभराई का रस्म भी होता है। लेकिन, हकीकत इसके उल्टा है। अधिकांश केन्द्रों का संचालन विभागीय नियमानुसार नहीं होता है। 10 से 15 बच्चे ही नियमित आते हैं। भले ही रजिस्टर पर 40 बच्चों की उपस्थिति दर्ज रहती है। गोद भराई के दौरान गर्भवती महिला को साज- शृंगार के सामान के साथ पौष्टिक आहार देने का प्रावधान है। विडंबना यह कि गोदभराई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है। हद तो यह कई केंद्रों पर दी गयी सामग्रियों को फोटो खिंचाने के बाद वापस भी ले लिया जाता है। इधर, सीडीपीओ अमृता रंजन ने बताया कि गोदभराई के दौरान गर्भवती महिला को दिये जाने वाली सामग्री वापस नहीं लेनी है। अगर ऐसा किया जाता है तो जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।