नीट पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया की संपत्ति 144 फीसदी अधिक
नीट पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया की संपत्ति 144 फीसदी अधिकनीट पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया की संपत्ति 144 फीसदी अधिकनीट पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया की...
नीट पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया की संपत्ति 144 फीसदी अधिक छापेमारी में साढ़े 11 लाख नकद, तो दो से 16 पहियों वाले कई वाहनों के खरीद कागजात मिले दर्जनभर से अधिक मिले मोबाइल व लैपटॉप खंगालने में जुटी है ईओयू की टीम लाखों के जेवरात, कई बैंकों के पासबुक, बीमा, वित्तीय लेन-देन, लीज पेपर व एकरारनामा के मिले कागजात, संपत्ति बढ़ने के आसार फोटो : संजीव मुखिया 01 : नीट पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड व उद्यान महाविद्यालय नूरसराय का निलंबित कर्मी। संजीव मुखिया 02 : संजीव मुखिया के पैतृक घर नगरनौसा के यारपुर-बलवा में मंगलवार को छापेमारी करती ईओयू की टीम। बिहारशरीफ, कार्यालय संवाददाता। नीट पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड व कई अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक करवाने के आरोपित संजीव मुखिया के पास आय से 144 फीसदी अधिक संपत्ति पायी गयी है। हालांकि, उसकी संपत्ति बढ़ने के पूरे आसार हैं। मंगलवार को उसके पैतृक गांव नगरनौसा प्रखंड के यारपुर-बलवा गांव समेत दो व पटना के दो ठिकानों पर की गई छापेमारी से यह आकलन आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने किया है। चारों ठिकानों पर छापेमारी में साढ़े 11 लाख नकद, तो दो, चार व 16 पहियों वाले कई वाहनों के खरीद कागजात मिले हैं। दर्जनभर से अधिक मोबाइल व लैपटॉप मिले हैं। इनके डाटा को ईओयू के अधिकारियों व कर्मियों की टीम खंगालने में जुटी है। टीम को उम्मीद है कि नीट पेपर लीक ही नहीं, संजीव मुखिया व उसके बेटे डॉ. शिव के काले कारनामों के साक्ष्य मिल सकते हैं। साथ ही, गैंग में शामिल अन्य लोगों की पहचान के सुराग मिलने की भी प्रबल संभावना है। लाखों के सोना-चांदी के जेवरात व मंहगे बर्तन भी बरामद किये गये हैं। विभिन्न बैंकों के आधा दर्जन से अधिक पासबुक मिले हैं। ईओयू की टीम इन बैंक खातों के लेन-देन खंगालने में जुट गयी है। इतना ही नहीं, कई वित्तीय संस्थानों में मोटी रकम निवेश समेत संजीव व उनके परिजनों के नाम बीमा के कागजात जब्त हुए हैं, जो नौकरी से बाहरी अनैतिक आय अर्जित करने की ओर इंगित करते हैं। वित्तीय लेन-देन के कई कागजात के साथ मोबाइल व लैपटॉप में रुपये के हिसाब-किताब की पूरी विवरणी जुटायी जा रही है। संजीव के परिजनों के नाम नालंदा जिले में कई जमीन खरीदने के भी कागजात जब्त किये गये हैं। कई अचल संपत्तियों के लीज पर लेने के साथ ही कई एकरारनामे मिले हैं। आर्थिक एवं साइबर अपराध शाखा ने जारी विज्ञप्ति में कहा है कि गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को छापेमारी में कई संदिग्छ कागजात व सामान बरामद किये गये हैं। नालंदा कॉलेज ऑफ हॉर्टिकल्चर नूरसराय में तृतीय वर्ग के तकनीकी सहायक पद पर कार्यरत रहते हुए अनैतिक तरीके से संपत्ति अर्जित की है। ईओयू के अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी में जब्त कागजात खंगालने के बाद संजीव कुमार की संपत्ति में काफी इजाफा होने की संभावना है। जब्त मोबाइल व लैपटॉप के आंकड़े से इससे संबंधित पूरे गैंग के साथ ही पेपर लीक मामले के साक्ष्य मिलने तय हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।