एनसीसी कैडेटों ने एनओयू परिसर में लगाये 500 पौधे
एनसीसी कैडेटों ने ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के साथ मिलकर नालंदा खुला विश्वविद्यालय परिसर में 500 पौधे लगाए। मंत्री ने जलवायु परिवर्तन के खतरों का उल्लेख करते हुए पौधारोपण के महत्व को बताया।...
एनसीसी कैडेटों ने एनओयू परिसर में लगाये 500 पौधे फोटो: 13नालंदा01: नालंदा खुला विश्वविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण करते ग्रामीण विकास मंत्री व अन्य। नालंदा, निज संवाददाता। महाबोधि कालेज परिसर में प्रशिक्षण ले रहे एनसीसी के छात्रों ने ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के साथ नालंदा खुला विश्वविद्यालय परिसर में पांच सौ पौधे लगाये। मंत्री ने कहा दुनिया आज जलवायु परिवर्तन से परेशान है। जिसके कारण मानव के साथ जीवजंतु गंभीर बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। पशु पक्षियों के साथ फसल भी प्रभावित हो रहे हैं। अधिक से अधिक पौधे लगाकर जलवायु परिवर्तन को रोका जा सकता है। समाज को आगे बढ़ाने के लिए कुरीतियों को दूर करना होगा। प्रधानमंत्री ने भी मां के नाम एक पौधा लगाने का अनुरोध किया है। राज्य सरकार इसके लिए प्रयासरत है। बिहार में नीतीश कुमार ने पहली बार सत्ता संभाला था। उस समय हरियाली परत मात्र नौ प्रतिशत थी। उनके प्रयास से आज 16 प्रतिशत तक पहुंच गया है। 2025 तक हरियाली परत को 17 प्रतिशत तक ले जाने का लक्ष्य है। इसके लिए 19 करोड़ पौधे लगाने होंगे। कुलपति प्रो. संजय कुमार सिन्हा ने कहा एनओयू परिसर में एनसीसी कैडेटों के द्वारा एक साथ पांच सौ पौधे लगाना ऐतिहासिक क्षण बताया। कहा इन पौधों को गोद लेकर इसकी रक्षा हमारे सहकर्मी व छात्र करेंगे। यह कार्यक्रम हरित क्रांति के प्रति विश्वविद्यालय को जागरूक व उत्साहित करेगा। पौधों का संरक्षण प्राणीजगत के जीवन के लिए अतिआवश्यक है। पर्यावरण के अत्याधिक दोहन से स्थिति विस्फोटक हो गया है। वायुमंडलीय प्रदूषण को कम करने व ऑक्सीजन बढ़ाने के लिए सभी को पौधे लगाकर उसे संरक्षित करना होगा। मौके पर सांसद कौशलेंद्र कुमार, एनसीसी कमांडेंट कर्नल राजेश बहरी, कुलसचिव प्रो. समीर कुमार शर्मा, महाबोधि कालेज के प्राचार्य डा. अरविंद कुमार, समन्वयक डा. अमरनाथ पांडेयश् राजकुमार झा, आफताब अहमद, डा. मीना कुमारी के साथ शिक्षक पदाधिकारी, कर्मचारी व छात्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरूआत में एनसीसी के कैडेटों ने अतिथियों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।