Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsNalanda s Amit Chaurasiya Receives YouTube Golden Play Button for 1 Million Subscribers

नालंदा के लाल अमित को यूट्यूब ने दिया गोल्डन प्ले बटन

नालंदा के लाल अमित को यूट्यूब ने दिया गोल्डन प्ले बटननालंदा के लाल अमित को यूट्यूब ने दिया गोल्डन प्ले बटननालंदा के लाल अमित को यूट्यूब ने दिया गोल्डन प्ले बटननालंदा के लाल अमित को यूट्यूब ने दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफTue, 8 Oct 2024 06:30 PM
share Share
Follow Us on

नालंदा के लाल अमित को यूट्यूब ने दिया गोल्डन प्ले बटन 10 लाख से अधिक सब्सक्राइबर होने पर कंपनी ने नवाजा युवक को मगध प्रमंडल में सबसे अधिक सब्सक्राइबर हैं अमित के फोटो : गोल्डन बटन : खुदागंज थाना क्षेत्र के सेरथुआ गांव में मंगलवार को माता पिता के साथ गोल्डन प्ले बटन ब्वॉय अमित चौरसिया। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। इरादे बुलंद हो, तो मुश्किलों का पहाड़ भी रास्ता दे देती है। दुर्गम परिस्थितियों में भी मंजिल मिल ही जाती है। नालंदा के लाल अमित चौरसिया ने भी अपने दम पर यह कारनामा कर दिखाया है। उसे यूट्यूब कंपनी ने गोल्डन प्ले बटन से नवाजा है। यह सम्मान उन्हें कंपनी ने 10 लाख से अधिक सब्सक्राइबर होने पर दी है। मगध प्रमंडल में सबसे अधिक सब्सक्राइबर अमित चौरसिया के हैं। यह सम्मान गांव में आते ही वहां खुशियों का माहौल बन गया। लोगों ने युवक को बधाई दी। खुदागंज थाना क्षेत्र के सेरथुआ जैसे छोटे से गांव के एक बेहद ही साधारण घर के लाल ने यह कारनामा कर दिखाया है। आज गोल्डन प्ले बटन ब्वॉय अमित चौरसिया की हर ओर चर्चा हो रही है। इससे वे हर माह लाखों की कमाई भी कर रहे हैं। गोल्डन प्ले बटन देख उनके दादा कामेश्वर महतो, पिता सिकन्दर चौरसिया, माता धर्मशील देवी व ग्रामीण काफी खुश हैं। माता जी बताती हैं कि अमित को बचपन से ही पत्रकारिता का शौक था। आज उसे इस मुकाम पर देख उसपर नाज होता है। वे अन्य युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन चुके हैं। 11 लाख 70 हजार सब्सक्राइबर : उन्होंने दिल्ली से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद गांव से ही इसकी शुरुआत की। वे निष्पक्ष रूप से पत्रकारिता करते रहे। धीरे धीरे लोगों ने उन्हें पसंद करना शुरू किया। उनके सब्सक्राइबर भी बढ़ते गए। उन्होंने 2020 में इसकी शुरुआत की थी। आज नके यूट्यूब चैनल पर 11 लाख 70 हजार सब्सक्राइबर हैं। फेसबुक पर छह लाख से अधिक फॉलोअर हैं। श्री चौरसिया ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय दर्शकों को दिया है। उन्होंने नालंदा दस्तक चैनल से इस सफर की शुरुआत की थी। उनके पापा गांव में ही किराना दुकान चलाते हैं। मम्मी सिलाई पेशा से जुड़ी हुई हैं। बड़ा भाई नवीन कुमार डॉक्टर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें