पुत्र की लम्बी उम्र के लिए माताओं ने किया जिउतिया व्रत
माताओं ने पुत्र की लम्बी उम्र के लिए जिउतिया व्रत किया। यह व्रत अश्विन माह की सप्तमी से शुरू होकर चौबीस घंटे के निर्जल उपवास के बाद नवमी को समाप्त हुआ। गुरुवार को मंदिरों में पूजा के लिए माताओं की...
Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफThu, 26 Sep 2024 08:57 PM
Share
पुत्र की लम्बी उम्र के लिए माताओं ने किया जिउतिया व्रत चेवाड़ा, निज संवाददाता। पुत्र की लम्बी आयु की कामना के लिए माताओं ने जिउतिया व्रत किया। अश्विन माह की सप्तमी से नहाय खाय के साथ शुरू हुआ व्रत चौबीस घंटे के निर्जल उपवास के बाद नवमी को समापन किया गया। गुरुवार की सुबह में विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए माताओं की भीड दिखी। व्रत के पारण के बाद घरों में कई प्रकार के भोजन बनाये गये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।