Hindi Newsबिहार न्यूज़बिहारशरीफMedical Camp in Sarmera 212 Elderly Checked Artificial Aids to be Provided Soon

सरेमरा कैंप में 212 बुजुर्गों की मेडिकल टीम ने की जांच

सरेमरा कैंप में 212 बुजुर्गों की मेडिकल टीम ने की जांच सरेमरा कैंप में 212 बुजुर्गों की मेडिकल टीम ने की जांच

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफThu, 17 Oct 2024 10:57 PM
share Share

सरेमरा कैंप में 212 बुजुर्गों की मेडिकल टीम ने की जांच जल्द ही चयनित दिव्यांग बुजुर्गों को दिया जाएगा कृत्रिम उपकरण बिंद व सरमेरा प्रखंड के 60 साल से अधिक उम्र के लोग हुए शामिल फोटो : सरमेरा कैंप : सरमेरा प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को शिविर में जांच कराने आए बुजुर्ग। सरमेरा, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को शिविर लगाकर 60 साल से अधिक उम्र के दिव्यांग व बीमार बुजुर्गों की जांच की गयी। मेडिकल टीम ने 212 बुजुर्गों की जांच की। आवश्यकता के अनुसार जल्द ही जरूरतमंद बुजुर्गों को कृत्रिम अंग दिया जाएगा। बीडीओ रौशन भूषण ने बताया कि शिविर में जांच के लिए सुबह से ही लोगों की भीड़ जमी थी। इसमें 200 से अधिक लोगों ने निबंधन कराया। वहीं, दर्जनों बुजुर्गों ने मेडिकल टीम से अपनी स्वास्थ्य जांच करवायी। दिव्यांग शिविर के नोडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि जिन दिव्यांगजनों के पास प्रमाण पत्र नहीं है। उनके लिए विशेष शिविर लगाया गया है। वे वहां आकर 19 अक्टूबर तक अपना प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अजित कुमार ने कहा कि एक भी व्यक्ति सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहें। इसके लिए कैंप मोड में काम किया जा रहा है। वे इसके लिए अस्पताल में भी संपर्क कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें