Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsMasked Thugs Attack Students at Nursing School in Chandi Chaos Ensues

निजी संस्थानों में छात्रों के साथ मारपीट

चंडी थाना क्षेत्र में शनिवार को हुई घटना निजी संस्थानों में छात्रों के साथ मारपीट निजी संस्थानों में छात्रों के साथ मारपीट

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 21 Sep 2024 09:42 PM
share Share
Follow Us on

चंडी थाना क्षेत्र में शनिवार को हुई घटना चंडी, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक निजी नर्सिंग स्कूल में शनिवार को बदमाशों ने छात्रों के साथ मारपीट की। नकाबपोश बदमाशों ने छात्र व छात्राओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। संस्थान में अफरातफरी मच गयी। छात्र जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। छात्रों ने स्कूल प्रशासन पर ही मारपीट का आरोप लगाया है। जख्मी छात्रों का इलाज निजी अस्पताल में कराया गया है। छात्राओं ने बताया कि स्कूल प्रशासन के व्यवहार से छात्र तंग आ गये हैं। मैनेज करने के नाम पर रुपये लिये गये पर कुछ नहीं हुआ। शनिवार को छात्रों को स्कूल प्रशासन से बात करने के लिए बुलाया गया था। इससे पहले दर्जनभर नकाबपोश बदमाश संस्थान में घुस गये और छात्रों को पीटने लगे। उनसे जानवरों की तरह सलूक किया गया। थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि हल्की-फुल्की मारपीट की घटना हुई है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें