20 को सड़कों पर उतरेगा महागठबंधन: सुरेंद्र राम
20 को सड़कों पर उतरेगा महागठबंधन: सुरेंद्र राम20 को सड़कों पर उतरेगा महागठबंधन: सुरेंद्र राम20 को सड़कों पर उतरेगा महागठबंधन: सुरेंद्र राम20 को सड़कों पर उतरेगा महागठबंधन: सुरेंद्र राम

20 को सड़कों पर उतरेगा महागठबंधन: सुरेंद्र राम 28-29 जून को बिहारशरीफ में होगा भाकपा माले का जिला सम्मेलन भाकपा माले की बैठक में अमेरिकी दखल और सुरक्षा चूक पर उठाए सवाल अस्थावां, निज संवाददाता। भाकपा माले जिला कमेटी की दो दिवसीय बैठक बुधवार और गुरुवार को प्रखंड के जिराइनपर गांव में हुई। इसमें केंद्र सरकार की नीतियों, खासकर पहलगाम आतंकी हमले और देश के आंतरिक मामलों में विदेशी हस्तक्षेप को लेकर गंभीर सवाल उठाए गए। बैठक की शुरुआत पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए सैलानियों, भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद हुए सैनिकों और आम नागरिकों को श्रद्धांजलि देने के साथ हुई।
पोलितब्यूरो के सदस्य जनार्दन प्रसाद ने कहा कि भारत के आंतरिक मामलों में अमेरिका का दखल बढ़ता जा रहा है, जिससे दुनिया की नज़रों में भारत की साख गिरी है। उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले को सुरक्षा में बड़ी चूक बताया। जिला सचिव सुरेंद्र राम ने कहा कि 20 मई को केंद्रीय ट्रेड यूनियन के आह्वान पर होने वाली आम हड़ताल को महागठबंधन दल सड़कों पर उतरकर समर्थन देंगे। पार्टी ने अपना जिला सम्मेलन आगामी 28 और 29 जून को बिहारशरीफ में करने का फैसला लिया है। इसकी अधिसूचना 20 मई को जारी की जाएगी। प्रतिनिधियों के चुनाव के लिए नामांकन, स्क्रूटनी और 12 जून तक चुनाव होगा। मौके पर अरुण यादव, रामदास अकेला, प्रमोद यादव, उमेश पासवान, मकसूदन शर्मा, रविंद्र पासवान, शत्रुधन कुमार, रामाधीन प्रसाद, शैलेश कुमार यादव, मुन्नीलाल यादव, नवल किशोर, पाल बिहारी लाल, वीरेश कुमार, रणविजय कुमार, महेंद्र प्रसाद, रामधारी दास, सुनील कुमार, दिनेश कुमार यादव आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।