Hindi Newsबिहार न्यूज़बिहारशरीफMahadalits Appeal for House Protection in Bihar Amid Encroachment Issues

केन्द्रीय मंत्री जीतनराम मांझी पहुंचे एकंगरसराय

महादलितों ने आवेदन देकर लगायी घर बचाने की गुहार केन्द्रीय मंत्री जीतनराम मांझी पहुंचे एकंगरसराय केन्द्रीय मंत्री जीतनराम मांझी पहुंचे एकंगरसराय

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSun, 20 Oct 2024 08:46 PM
share Share

महादलितों ने आवेदन देकर लगायी घर बचाने की गुहार बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। केन्द्रीय मंत्री जीतनराम मांझी रविवार को एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए एकंगरसराय प्रखंड के ओप गांव पहुंचे। लोगों ने फूलमाला पहनाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान दर्जनों महादलित लोगों ने उन्हें आवेदन देकर अपने घर बचाने की गुहार लगायी है। लोगों का कहना था कि अतिक्रमण के नाम पर उनके घर तोड़े जा रहे हैं। श्री मांझी ने कहा कि उन्हें आवेदन मिला है। उनका मानना है कि बिहार में बड़े-बड़े लोगों ने जमीन पर अतिक्रमण कर रखा है। उनपर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है। गरीबों को बिना वैकल्पिक व्यवस्था के इन्हें हटाना गलत है। सुप्रीम कोर्ट भी ऐसी कार्रवाई पर रोक लगायी है। जिन्हें सरकार आवास देकर बसा रही है। उन्हें हटाना गलत है। इस मामले में जिला प्रशासन के साथ बिहार सरकार से भी बात करेंगे। जरूरत पड़ने पर इस मामले में सीएम से भी बात की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें