शेखपुरा 02
2 फिलिस्तीनियों पर अत्याचार के खिलाफ वाम दलो ने निकाला प्रतिरोध मार्चदनी चैक तक पहुंचा और अमेरिका व इजरायल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वक्ताओं ने कहा कि इजरायल को हथियार का निर्यात बंद कर देना चाहिए।...
2 फिलिस्तीनियों पर अत्याचार के खिलाफ वाम दलो ने निकाला प्रतिरोध मार्च 10 शेखपुरा 02 शहर में प्रतिरोध मार्च निकालते वाम दल के लोग शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता देशव्यापी आंदोलन के तहत सोमवार को वाम दलों की ओर से शहर में प्रतिरोध मार्च निकालकर फिलस्तीन पर हो रहे हमले की निंदा की। सीपीआई के कार्यालय से वाम दलों का जत्था नारेबाजी करते हुए पटेल चैक, कटरा चैक होते हुए चांदनी चैक तक पहुंचा और अमेरिका व इजरायल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वक्ताओं ने कहा कि इजरायल को हथियार का निर्यात बंद कर देना चाहिए। वक्ताओं ने कहा कि विश्व मंे अमेरिका जिस तरह की राजनीति कर रहा है वो विश्व को वल्र्ड वार तीन की ओर ले जा रहा है। वामदलों के लोगों ने फिलस्तीन पर हमला बंद कराने की मांग की। इस प्रतिरोध मार्च मंे सीपीआई के जिला सचिव प्रभात पांडेय, माले के जिला सचिव विजय कुमार विजय, सीपीएम के जिला सचिव बीरबल शर्मा, नीधीश कुमार गोलु, कमलेश प्रसाद, जीशान रिजवी सहित अन्य लोगो ने भाग लिया। 3 विज्ञान जीवन का अहम हिस्सा - डा0 केशरी इंजीनियरिंग कांलेज में युवा महोत्सव पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन 07 शेखपुरा 03 विज्ञान प्रदर्शनी में प्रोजेक्ट दिखाती छात्राएं शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता विज्ञान अब जीवन का अहम हिस्सा है। विज्ञान प्रदर्शनी सैद्धांतिक ज्ञान को प्रायोगिक ज्ञान बनाने का एक माध्यम है। ये बाते शेखपुरा इंजीनियरिंग कांलेज के प्राचार्य डाॅ0 जयशंकर केशरी ने कांलेज में विज्ञान प्रदर्शनी की शुरुआत करते हुए कही। इससे पहले प्राचार्य, जिला खेल पदाधिकारी धर्मराज कुमार और कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के अधिकारी ने सयुक्त रुप से दीप जलाकर युवा महोत्सव की शुरुआत की। जिला खेल पदाधिकरी ने कहा कि आज विज्ञान ने जीवनजीना आसान और सरल बना दिया है। बगैर विज्ञान के कोई भी देश सफलता के शिखर पर नहीं पहुंच सकता है। राष्ट्रीय युवा महोत्सव के अवसर पर कांलेज में विज्ञान और प्रौधोगिकी में नवाचार विषय पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था। इस विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र - छात्राओं ने अपना प्रोजेक्ट दिखाया। वही सफल प्रतिभागियों को कांलेज की ओर से पुरस्कृत किया गया। 4 देशी पिस्तौल व चार जिंदा कारतुस के साथ चार गिरफ्तार शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता एक ही बाइक पर सवार होकर अपराध की घटना को अंजाम देने जा रहे चार युवकों को कुसम्भा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन युवकों के पास से पुलिस ने एक देशी पिस्तौल व चार जिंदा कारतुस बरामद किया गया है। पकड़े गये चार लोगों में से कारे गांव का बादल कुमार और अंकित विंद है। तीन युवक कारे का है और एक बेलदरिया गांव का है। पकड़ा गया दो युवक नावालिग है। थानाध्यक्ष अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि थानाक्षेत्र के अमानतपुर मोड़ के पास इन युवकों को पकड़ा गया है। एक ही बाइक पर सवार होकर जाने पर पुलिस की गश्ती टीम ने जब इन लोगों को रोकने को कहा तो भागने का प्रयास किया। पर पुलिस की टीम ने खदेरकर सभी को धर दबोचा। ये सभी लोग रोड पर छिनतई करने की फिराक में थे। पुलिस ने एक बाइक और एक मोाबइल भी जब्त किया है। 5 देवर ने भाभी को धुना शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता सदर थानाक्षेत्र के इंदाय पर मुहल्ले में देवर ने भारी को मारपीट कर अधमरा कर दिया है। घायल महिला नेहा देवी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही इस संवंध में सदर थाना में देवरचंदन यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज किया गया है। घायल महिला ने बताया कि मेरा भैंस देवर के रखे गोयठा पर चढ़ गया था। इसी को लेकर गाली गलौज करने से मना करने पर मारपीट किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।