Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsLand Availability Hurdles Government Building Construction in Bind Panchayats

बिन्द की 2 पंचायतों में सरकार भवन निर्माण में जमीन बन रही बाधा

बिन्द की 2 पंचायतों में सरकार भवन निर्माण में जमीन बन रही बाधाबिन्द की 2 पंचायतों में सरकार भवन निर्माण में जमीन बन रही बाधाबिन्द की 2 पंचायतों में सरकार भवन निर्माण में जमीन बन रही बाधाबिन्द की 2...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफThu, 3 Oct 2024 10:18 PM
share Share
Follow Us on

बिन्द की 2 पंचायतों में सरकार भवन निर्माण में जमीन बन रही बाधा राजस्व कर्मचारी ने ताजनीपुर व जहाना में भवन निर्माण योग्य भूमि नहीं होने की सौंपी रिपोर्ट जमसारी पंचायत में जमीन की तलश जारी फोटो : बिंद भवन : बिंद प्रखंड का उतरथु पंचायत सरकार भवन। बिन्द, निज संवाददाता। ग्रामीण इलाके का हर गांव सुविधाओं से लैस व स्मार्ट होगा। ताकि, लोगों को छोटे मोटे काम के लिए प्रखंड का चक्कर न लगाना पड़े। इसके लिए सभी पंचायतों में पंचायत सरकार भवन बनाया गया है। लेकिन, बिन्द की सात में से तीन पंचायत जमसारी, जहाना व ताजनीपुर में अबतक सरकार भवन नहीं बन पाया है। इन पंचायतों में पंचायत सरकार भवन निर्माण में जमीन की उपलब्धता अब भी सबसे बड़ी बाधा बनी हुई है। जहाना व ताजनीपुर पंचायत में सरकार भवन निर्माण के योग्य जमीन नहीं मिल रही है। जहाना व ताजनीपुर पंचायत में सरकार भवन निर्माण के लिए उपयुक्त जमीन नहीं मिलने की राजस्व कर्मचारी ने सीओ दीपक कुमार को रिपोर्ट सौंपी है। वहीं जमसारी में भवन बनाने के लिए जमीन की तलाश जारी है। सरकार भवन के अभाव में मुखिया का अवास ही पंचायत का कार्यालय बना हुआ है। पंचायत सचिवों को मुखिया के आवास पर ही पंचायत के सभी कामों को निपटाना पड़ रहा है। ग्रामीणों को आज भी छोटे मोटे कामों के लिए प्रखंड का चक्कर लगाने की विवशता बनी हुई है। सरकार भवन से कई तरह के कामों का होना था निपटारा : पंचायत सरकार भवन में आरटीपीएस के माध्यम से जाति, आय, निवास, दाखिल खारिज, विधवा व दिव्यांग पेंशन समेत कई तरह के कामों का निपटारा करने की व्यवस्था की जानी थी। लेकिन, सरकार भवन नहीं रहने से जमसारी, ताजनीपुर व जहाना पंचायतों के लोगों को जाति, आय, निवास जैसे छोटे कामों के लिए भी प्रखंड जाना पड़ता है। इसमें पैसे और समय दोनों की बर्बादी होती है। काम नहीं होने पर यह क्षति और बढ़ जाती है। कहते हैं अधिकारी : पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए योग्य भूमि की तलाश जारी है। जमीन उपलब्ध होने पर पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जाएगा। श्याम किशोर शर्मा, प्रखंड विकास पदाधिकारी, बिंद

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें