Hindi Newsबिहार न्यूज़बिहारशरीफLaboratory Technician Position Vacant for a Year at Pawapuri Health Center Causes Patient Distress

पावापुरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में लैब टेक्नीशियन का पद सालभर से खाली

पावापुरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में लैब टेक्नीशियन का पद सालभर से खाली पावापुरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में लैब टेक्नीशियन का पद सालभर से खाली

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफFri, 18 Oct 2024 10:44 PM
share Share

पावापुरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में लैब टेक्नीशियन का पद सालभर से खाली मरीजों को हो रही परेशानी, जांच करने वाले रसायन एक्सपायरी के कगार पर फोटो : पावापुरी सेंटर : गिरियक प्रखंड का पावापुरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर। पावापुरी, निज संवाददाता। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, पावापुरी में लैब टेक्नीशियन का पद एक साल से खाली है। इससे मरीजों को समय पर आवश्यक जांच न होने के कारण परेशानी हो रही है। इस सेंटर पर निर्भर दर्जनभर गांवों के मरीजों को जांच के अभाव में सही से तरीके से इलाज नहीं हो पा रहा है। इससे उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकुल प्रभाव पड़ रहा है। केंद्र में उपलब्ध दवाएं व रसायन भी समय पर जांच न हो पाने के कारण उपयोग में नहीं आ पा रहा है। कई रसायन व दवाएं एक्सपायरी के कगार पर पहुंच चुकी हैं। जांच नहीं होने से डॉक्टर सही बीमारी का पता नहीं लगा पा रहे हैं। ऐसे में मरीजों को मजबूरन बाहर निजी लैब में जाकर महंगे दाम पर जांच करानी पड़ रही है। स्थानीय निवासी प्रमोद प्रसाद सिन्हा, मनोज सिंह व अन्य न बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार प्रशासन और वरीय अधिकारियों को सूचित किया गया है। लेकिन, अब तक लैब टेक्नीशियन की तैनाती नहीं हो पायी है। पर्यटक नगरी होने के कारण पावापुरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर इस क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य केंद्र है। ऐसे में लैब टेक्नीशियन की कमी ने पूरे स्वास्थ्य सेवाओं के ढांचे को प्रभावित का रखा है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस पद पर जल्द से जल्द नियुक्ति करने की मांग की है। ताकि, स्वास्थ्य सेवाएं सामान्य तौर पर रोगियों को मिलती रहे। अस्पताल प्रभारी डॉ. रजनीकांत ने बताया कि इस समस्या को लेकर विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया है। जल्द ही इस समस्या का समाधान निकाला जाएगा। इसके लिए प्रयास किया जा रहा है। जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम श्याम कुमार निर्मल ने बताया कि लैब टेक्नीशियन की बहाली पटना से होती है। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग को अवगत करा दिया गया है। वहां से टेक्नीशियन के आते ही तैनाती कर दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें