Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsJD U Meeting in Hilsa Preparations for District Workers Conference Ahead of Assembly Elections

कार्यकर्ताओं के दम पर ही होती है जीत-विधायक

हिलसा में जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी को लेकर हुई बैठक कार्यकर्ताओं के दम पर ही होती है जीत-विधायक कार्यकर्ताओं के दम पर ही होती है जीत-विधायक

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफWed, 11 Dec 2024 09:49 PM
share Share
Follow Us on

हिलसा में जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी को लेकर हुई बैठक फोटो: हिलसा01-हिलसा में बुधवार को जदयू कार्यकर्ताओ के साथ बैठक करते विधायक कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया। हिलसा, निज प्रतिनिधि। जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी को लेकर बुधवार को शहर के स्टेशन रोड में कार्यकर्ताओं की बैठक की गयी। बैठक में जिला सम्मेलन को सफल बनाने के लिए विचार विमर्श किया। विधायक कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया ने कहा कि अगले साल विधानसभा चुनाव होना है। कार्यकर्ता अभी से ही तैयारी में जुट जाएं। कार्यकर्ताओं के दम पर ही पार्टी की जीत होती है। उन्होंने कहा कि एक साथ काम करने से मतभेद होता है। मतभेद ठीक पर मनभेद नहीं होना चाहिए। सभी लोगों को गिला-शिकवा भुलाकर पार्टी के लिए काम करना चाहिए। जिला सम्मेलन में हिलसा के कार्यकर्ताओं की अधिक भागीदारी हो, इसके लिए पंचायत स्तर पर सक्रिय होने की जरूरत है। बैठक में अषाढ़ी पैक्स अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार व चिकसौरा पैक्स अध्यक्ष मुन्ना कुमार को सम्मानित किया गया। अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष कुंदन कुमार ने की। मौके पर मुख्य पार्षद धनंजय कुमार, रणधीर कुमार उर्फ पंकज, भरत शर्मा, अनुज कुमार उर्फ लोली सिंह, रेखा कुमारी, रानी प्रियंका कुमारी, रजनीश ठाकुर, उमेश यादव, विकास कुमार, ललन कुमार, पंकज कुमार, दयानंद चंद्रवंशी, ललित कुमार, राजमोहन प्रसाद, महेंद्र राउत, पवन कुमार संतोष, सीताराम चौबे, मंसूर आलम, अवध किशोर सिंह, सुलेखा कुमारी, जितेंद्र कुमार, चंद्रभूषण प्रसाद, सतीश चंद्र पटेल, धनंजय सिंह, राकेश कुमार, मंसूर आलम, जयप्रकाश नारायण, ओमप्रकाश प्रसाद, रंजीत कुमार, बबलू कुमार, राजीव रंजन कुमार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें