Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsJD U Leader Demands Investigation into Irregularities at Sarmera Food Corporation Warehouse

गोदाम में अनियमितता की जांच डीएम से कराने की मांग

सरमेरा के जदयू प्रखंड अध्यक्ष विजय प्रसाद ने डीएम और एसडीओ से गोदाम में चल रही अनियमितताओं की जांच कराने की मांग की है। राशन विक्रेताओं ने बताया कि गोदाम प्रबंधक डीलर से अनाज पहुंचाने का पैसा ले रहे...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 5 April 2025 12:04 AM
share Share
Follow Us on
गोदाम में अनियमितता की जांच डीएम से कराने की मांग

सरमेरा, निज संवाददाता। जदयू के प्रखंड अध्यक्ष विजय प्रसाद ने डीएम शशांक शुभंकर व एसडीओ काजले वैभव नितिन से सरमेरा में बने रहे गोदाम में चल रही कार्रवाई की जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्रखंड मुख्यालय स्थित राज्य खाद्य निगम के गोदाम में कई स्तर पर अनियमितता की जा रही है। उन्होंने बताया कि सरमेरा के कई राशन विक्रेताओं ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया यहां के गोदाम प्रबंधक डीलर से ही अनाज दुकान तक पहुंचाने का पैसा ले रहे हैं। जबकि सरकारी प्रावधान है कि ढुलाई तथा मजदूरी का भुगतान सरकार द्वारा किया जाएगा। इसके अलावा प्रति बोरा एक से दो किलो कम अनाज दिया जा रहा है। साथ ही 650 ग्राम बोरा का भी हिसाब नहीं दिए जाने की शिकायत मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें