बिना नौकरी परीक्षा व चुनाव ड्यूटी मामला : आयी जांच रिपोर्ट, 13 नहीं 36 फर्जी शिक्षकों के नाम का हुआ खुलासा
बिना नौकरी परीक्षा व चुनाव ड्यूटी मामला : आयी जांच रिपोर्ट, 13 नहीं 36 फर्जी शिक्षकों के नाम का हुआ खुलासाबिना नौकरी परीक्षा व चुनाव ड्यूटी मामला : आयी जांच रिपोर्ट, 13 नहीं 36 फर्जी शिक्षकों के नाम...
बिना नौकरी परीक्षा व चुनाव ड्यूटी मामला : आयी जांच रिपोर्ट, 13 नहीं 36 फर्जी शिक्षकों के नाम का हुआ खुलासा जांच टीम ने कहा-36 ऐसे शिक्षक हुए चिह्नित, जो कभी नहीं थे पदस्थापित 15 एचएम ने कहा-बिना सत्यापन के यू-डायस में फर्जी शिक्षकों के अंकित किये गये नाम विधायक ने कहा-जांच में अब भी कई कमियां बिहारशरीफ, कार्यालय संवाददाता/आशुतोष कुमार आर्य। बिना नौकरी परीक्षा व चुनाव ड्यूटी करने के मामले की जांच रिपोर्ट मंगलवार को सामने आ गयी है। त्रिसदस्यीय जांच टीम ने कई नये खुलासे किये हैं। कहा है कि इस मामले में सिर्फ 13 ही नहीं, 36 फर्जी शिक्षकों के नाम शामिल हैं। इन शिक्षकों के नाम पोर्टल पर हैं। लेकिन, किसी भी स्कूल में कभी पदस्थापित नहीं रहे। जिन 15 स्कूलों में इन शिक्षकों के नाम अंकित हैं, वहां के एचएम ने स्पष्ट रूप से कहा है कि उन्होंने इन शिक्षकों का सत्यापन कभी नहीं किया। डीईओ राजकुमार ने बताया कि डीएम शशांक शुभंकर के आदेश पर गठित तीन सदस्यीय टीम में स्थापना डीपीओ आनंद शंकर, समग्र शिक्षा डीपीओ कविता कुमारी व इस्लामपुर बीईओ के प्रभार में रहे डीपीओ राजन गिरि शामिल हैं। हालांकि, डीईओ ने जांच करने को सात दिन का समय दिया है। लेकिन, दो माह बाद जांच रिपोर्ट सौंपी गयी। जांच रिपोर्ट में क्या: रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्तीय वर्ष 2021-22 व 2022-23 के यू-डायस के आंकड़े खंगाले गये। इस क्रम में स्पष्ट हुआ कि एचएम द्वारा दिये गये आंकड़े में इन 36 शिक्षकों के नाम नहीं थे। लेकिन, वर्ष 2022-23 के यू-डायस की प्रिंट कॉपी जब जिले द्वारा एचएम को उपलब्ध करायी गयी, तो 36 फर्जी नाम शामिल थे। इससे यह प्रतीत होता है कि वर्ष 2021-22 के यू-डायस में आंकड़े की इंट्री के दौरान गड़बड़ी की गयी है। क्या है मामला: चयन हुए बिना ही बतौर शिक्षक लोगों से चुनाव के साथ ही एग्जाम में ड्यूटी लगायी जा रही थी। इस्लामपुर बीईओ कार्यालय की रजिस्टर में उन्हें जिन स्कूलों के शिक्षक बताये जा रहे थे, वहां के एचएम ने इससे साफ इंकार कर दिया। एचएम ने बीईओ को लिखित दिया है कि वेलोग उनके स्कूलों में कभी पदस्थापित नहीं रहे हैं। कैसे हुआ खुलासा: मैट्रिक के वीक्षकों की सूची के अध्ययन के दौरान बीईओ अहिल्या कुमारी ने फरवरी 2022 में गड़बड़ी पकड़ी। पता चला कि 13 लोगों को जिन स्कूलों के शिक्षक बताये गये हैं, वे शिक्षक तो दूर, किसी भी सरकारी पद पर तैनात नहीं हैं। ऐसे में यक्ष प्रश्न यह कि आखिर वे 13 लोग शिक्षक नहीं थे, तो वे चुनाव व एग्जाम ड्यूटी कैसे कर रहे थे। हिन्दुस्तान ने छापी खबर: हिन्दुस्तान अखबार ने सबसे पहले 29 फरवरी 2022 को इस मामले का पर्दाफाश किया था। तब काफी हो-हल्ला मचा। लेकिन, जांच के नाम पर महज खानापूर्ति की गयी थी। उसके बाद एक, दो और तीन मार्च 2022 को लगातार इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया। लगातार खबर छपने के बाद जिला शिक्षा विभाग व जिला प्रशासन हरकत में आया। लेकिन, जांच पूरी नहीं की गयी। इसके बाद ‘हिन्दुस्तान की खबर को आधार बनाते हुए विधायक राकेश कुमार रौशन ने मामले को विधानसभा में उठाया। इसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच करायी गयी। मकसद क्या : विभागीय सूत्र बताते हैं कि शिक्षा माफिया द्वारा अपने चहेतों अथवा ‘चांदी की खनक वाले लोगों से शिक्षक के नाम पर चुनाव व परीक्षा ड्यूटी ली जाती है। इसके बाद सामूहिक तबादले के दौरान उनका भी ट्रांसफर करके किसी स्कूल में भेज दिया जाता है। इस तरह, वे भी शिक्षकों के समूह में शामिल हो जाते हैं और वेतन पाने लगते हैं। जनप्रतिनिधि बोले : जांच रिपोर्ट में यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि वर्ष 2021-22 में जिन लोगों के नाम यू-डायस में फर्जी तरीके से शामिल किये गये, उन्होंने चुनाव व परीक्षा ड्यूटी की या नहीं। यह भी स्पष्ट नहीं किया गया है कि फर्जीवाड़े में कौन-कौन लोग शामिल हैं। राकेश रौशन, विधायक, इस्लामपुर इन्हें बताया गया फर्जी शिक्षक : 1. उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, मदारगंज (कोचरा) : 02 : मनीष कुमार, शिवशंकर चौधरी 2. मध्य विद्यालय हरवंशबिगहा : 01 : शम्भु पांडेय 3. मध्य विद्यालय तेतरिया : 04 : अनीता कुमारी, ज्योति कुमारी, वीणा कुमारी, विनिता कुमारी 4. उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिढ़ारी : 01 : राजेश कुमार 5. उत्क्रमित मध्य विद्यालय मैदी-कला : 03 : उदय कुमार, निरंजन कुमार, विनय कुमार 6. उमवि वरदाहा : 02 : अशोक कुमार, सुलेखा कुमारी 7. प्राथमिक विद्यालय भवानीपुर : 02 : मोनी कुमारी, कुमारी रुणी सिन्हा 8. प्राथमिक विद्यालय काजीबिगहा : 02 : उमेश प्रसाद सिंह, सुप्रिया कुमारी 9. मध्य विद्यालय चौरमा : 03 : अनंता कुमारी, सोनल कुमारी, तरुण सीस 10. उमवि पनहर-खरजमा : 04 : केएम नाजनीन, प्रमिला कुमारी, मुकेश कुमार, इन्दु 11. उमवि गवसपुर : 02 : रजनी कुमारी, सुनीता कुमारी 12. उमवि मोजफरा : 04 : आरती कुमारी, जूली ज्योति सिन्हा, सारिका कुमारी, विनय कुमार 13. उमवि बड़ाय : 03 : अनीता कुमारी, रीता कुमारी, प्रतिमा कुमारी 14. उमवि भागवतपुर : 02 : कुमारी निरमा, पिंकी कुमारी 15. उमवि मोहनचक : 02 : ममता कुमारी, सुनीता कुमारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।