फ्लाईओवर रेललाइन पर हुआ स्पीड ट्रायल
बख्तियारपुर लिंक केबिन एवं करनौती स्टेशन के बीच बना है आरओआर फ्लाईओवर रेललाइन पर हुआ स्पीड ट्रायल फ्लाईओवर रेललाइन पर हुआ स्पीड ट्रायल
बख्तियारपुर लिंक केबिन एवं करनौती स्टेशन के बीच बना है आरओआर रेलवे के संरक्षा आयुक्त ने मोटर ट्रॉली से किया निरीक्षण फोटो: रेल01-बख्तियारपुर व करनौती स्टेशन के बीच शुक्रवार को आरओआर का निरीक्षण करते रेलवे संरक्षा आयुक्त सुवोमोय मित्रा व अन्य। रेल02-बख्तियारपुर व करनौती स्टेशन के बीच बना फ्लाईओवर रेललाइन। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बख्तियारपुर लिंक केबिन व करनौती स्टेशन के बीच फ्लाईओवर रेललाइन(बख्तियारपुर आरओआर या रेल ओवर रेल) का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। शुक्रवार को पूर्वी परिमंडल, कोलकाता के रेलवे संरक्षा आयुक्त सुवोमोय मित्रा ने अन्य अधिकारियों के साथ मोटर ट्रॉली से इसका निरीक्षण किया। इसके बाद विशेष ट्रेन के माध्यम से सफलतापूर्वक स्पीड ट्रायल किया गया। इसके बन जाने से बाढ़ के थर्मल पावर प्लांट तक कोयला की निर्बाध आपूर्ति व पटना-झाझा मेन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन सुगम होगा। रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि बाढ़ थर्मल पावर तक कोयले की सुगम पहुंच के लिए 13.07 किलोमीटर लंबे बंधुआ-पैमार सरफेस ट्रायंगल व आरओआर और 19 किलोमीटर लंबे करनौती-बख्तियारपुर सरफेस ट्रायंगल का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। इसकी कमीशनिंग भी हो चुकी है। बख्तियारपुर में आरओआर का निर्माण कार्य पूरा होने पर शुक्रवार को सीआरएस ने इसका निरीक्षण किया और स्पीड ट्रायल किया गया। मौके पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रामाश्रय पांडेय, दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक जयंत कुमार चौधरी के साथ कई अधिकारी मौजूद थे। झारखंड के कोयला खदान से सीधे जुड़ेगा पावर प्लांट: बिहार के गया समेत कई जिलों में रेल ओवर रेल के लिए फ्लाईओवर बना हुआ है। अब बख्तियारपुर में भी यह बनकर तैयार हो गया है। इससे बाढ़ का थर्मल पावर प्लांट सीधे झारखंड के कोयला खदानों से जुड़ जाएगा। पहले कोयला लदी गाड़ियों के आवागमन के लिए बख्तियारपुर में सवारी गाड़ियों को रोकना पड़ता था। इससे मालगाड़ी व अन्य सवारी गाड़ियों को परेशानी होती थी। आरओआर बन जाने से अन्य गाड़ियों को रोकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके बाद तीसरी लाइन का रास्ता भी साफ हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।