Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsIIT Mandi Student Dies in Manali Ice Skating Accident

रिवाइज : नालंदा निवासी आईआईटी मंडी के छात्र की मनाली में मौत

नालंदा निवासी आईआईटी मंडी के छात्र की मनाली में मौतनालंदा निवासी आईआईटी मंडी के छात्र की मनाली में मौतनालंदा निवासी आईआईटी मंडी के छात्र की मनाली में मौतनालंदा निवासी आईआईटी मंडी के छात्र की मनाली में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफMon, 7 Oct 2024 09:48 PM
share Share
Follow Us on

नालंदा निवासी आईआईटी मंडी के छात्र की मनाली में मौत 8 दोस्तों संग आइस स्केटिंग करने के दौरान पहाड़ पर से फिसलने के कारण हुई घटना रविवार की शाम में हुई घटना, सोमवार को बेहोशी हालत में मिला था मिहिर अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने किया मृत घोषित फोटो : मिहिर कुमार सिन्हा। (फाइल फोटो) बिहारशरीफ, कार्यालय संवाददाता। जिले के परवलपुर थाना क्षेत्र की पिलिछ पंचायत के मउआ गांव निवासी विपिन कुमार के पुत्र मिहिर कुमार सिन्हा की मौत हो गयी। वह आईआईटी मंडी (हिमाचल प्रदेश) में सेकेंड ईयर का छात्र था। उसके फूफा विनय कुमार ने बताया कि आठ दोस्तों के साथ वह सैर के लिए मनाली गया था। रविवार की शाम करीब पांच बजे आईस स्केटिंग के दौरान फिसलकर वह पहाड़ से गिर गया। बारिश के कारण पहाड़ पर जमी गिली मिट्टी में वह धंस गया। काफी खोजबीन के बाद सोमवार को दोपहर बाद करीब दो बजे वह बेहोशी हालत में मिला। तत्काल उसे पास से अस्पताल में ले जाया गया। वहां के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। खबर मिलते ही मिहिर के पिता विपिन कुमार मंडी के लिए निकल पड़े हैं। फूफा विनय कुमार ने बताया कि मिहिर बचपन से ही पढ़ने में काफी तेज था। पहली ही दफा में आईआईटी प्रवेश परीक्षा पास की थी। आईआईटी मंडी में भी वह अपने बैच के अन्य साथियों से रिजल्ट में आगे रहता था। दो सकाल पहले मिहिर के पिता ने पटना के संपतचक में एक फ्लैट खरीदा था। वे अपने परिजनों के साथ संपतचक में ही रहते हैं। मिहिर के पिता प्राइवेट कंपनी में बिहार-झारखंड हेड के रूप में काम करते थे। कुछ दिनों पहले उन्होंने नौकरी छोड़ दी है। परिवार वाले लोग मिहिर को देश के श्रेष्ठ इंजीनियर के रूप में देखना चाहते थे। हालांकि, मिहिर इंजीनियरिंग के बाद यूपीएससी पास कर सिविल सेवा में जाने की तमन्ना रखता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें