इंटर कॉलेज बैडमिंटन चैंपियन बने हिमांशु व अन्नु
इंटर कॉलेज बैडमिंटन चैंपियन बने हिमांशु व अन्नुइंटर कॉलेज बैडमिंटन चैंपियन बने हिमांशु व अन्नुइंटर कॉलेज बैडमिंटन चैंपियन बने हिमांशु व अन्नुइंटर कॉलेज बैडमिंटन चैंपियन बने हिमांशु व अन्नु
इंटर कॉलेज बैडमिंटन चैंपियन बने हिमांशु व अन्नु पीपीयू के 12 कॉलेज के 80 खिलाड़ियों ने दिखाया दम विजेतओं को मेडल देकर किया गया सम्मानित नालंदा कॉलेज में हुई इंटर कॉलेज बैडमिंटन चैंपियनशिप फोटो : नालंदा बैडमिंटन : नालंदा कॉलेज में दो दिवसीय पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज बैडमिंटन चैंपियनशिप प्रतियोगिता में शॉट लगाती खिलाड़ी। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। नालंदा कॉलेज में दो दिवसीय पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज बैडमिंटन चैंपियनशिप प्रतियोगिता में 12 कॉलेजों के 80 खिलाड़ियों ने अपना दम दिखाया। इनमें से विभिन्न वर्गों में छह खिलाड़ी ही फाइलन तक पहुंच पाए। अंतिम क्षणों तक खिलाड़ी इसमें सामने वाले पर हावी रहे। इसमें बालक वर्ग में हिमांशु तो बालिका वर्ग में अन्नु प्रकाश इंटर कॉलेज बैडमिंटन चैंपियन बनी। इन विजेता खिलाड़ियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। नालंदा कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डॉ. रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि इस तरह के आयोजनों से खिलाड़ियों को एक दूसरे से सीखने का मौका मिलता है। साथ ही आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। इसमें नालंदा कॉलेज के छात्रों ने भी बहुत बेहतर प्रदर्शन किया है। मौके पर डॉ. रत्नेश अमन, शशांक शेखर व अन्य मौजूद थे। इन विजेताओं को किया गया सम्मानित : बालक (सिंगल) : विजेता पटना वेस्टर कॉलेज के हिमांशु कुमार, उपविजेता पटना वेस्टर कॉलेज के विकास कुमार। बालिका (सिंगल) : विजेता पटना टायपांडु कॉलेज की अन्नु प्रकाश, उपविजेता गंगा देवी कॉलेज की गिशिका कुमारी। बालक (डबल) : विजेता पटना एएन कॉलेज के सिद्धार्थ झा व राजकुमार, उपविजेता नालंदा कॉलेज के अमृतांशु व उपेंद्रकांत। बालिक (डबल) : विजेता पटना टायपांडु कॉलेज की अन्नु प्रकाश व वैभवी आनंद, उपविजेता नालंदा कॉलेज की बबली कुमारी व अर्चना कुमारी। मिक्स डबल में : विजेता पटना टायपांडु कॉलेज की अन्नु प्रकाश व नीतीश कुमार, उपविजेता नालंदा कॉलेज की बबली कुमारी व उपेंद्र।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।