स्वास्थ्यकर्मियों के कार्य बहिष्कार से मरीज परेशान
बरबीघा अस्पताल में बुधवार को सभी स्वास्थ्यकर्मियों ने संघ के आह्वान पर कार्य का बहिष्कार किया और धरना दिया। हालांकि, इमरजेंसी और ओपीडी में डॉक्टर मौजूद रहे। इस बहिष्कार के कारण मरीजों को परेशानी हुई।...
स्वास्थ्यकर्मियों के कार्य बहिष्कार से मरीज परेशान बरबीघा, हिन्दुस्तान संवाददाता। संघ के आह्वान पर बुधवार को बरबीघा अस्पताल के सभी स्वास्थ्यकर्मियों ने कार्य का बहिष्कार किया तथा धरना दिया। हालांकि, इमरजेंसी तथा ओपीडी में डॉक्टर बैठे रहे। कर्मियों के कार्य बहिष्कार की वजह से मरीजों को परेशानी उठानी पड़ी। स्वास्थ्यकर्मी मनोज कुमार ने कहा कि 22 जुलाई से हड़ताल पर गए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मियों के समर्थन में नियमित स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा तीन दिनों का आंदोलन शुरू किया गया है। इधर, अस्पताल प्रभारी डा फैसल अरशद ने कहा कि कर्मियों की हड़ताल से स्वास्थ्य व्यवस्था पर असर पड़ा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।