रूट परिवर्तन के बाद आज से पटना जंक्शन से हटिया एक्सप्रेस की आवाजाही शुरू
रूट परिवर्तन के बाद आज से पटना जंक्शन से हटिया एक्सप्रेस की आवाजाही शुरूरूट परिवर्तन के बाद आज से पटना जंक्शन से हटिया एक्सप्रेस की आवाजाही शुरूरूट परिवर्तन के बाद आज से पटना जंक्शन से हटिया एक्सप्रेस...
रूट परिवर्तन के बाद आज से पटना जंक्शन से हटिया एक्सप्रेस की आवाजाही शुरू इस्लामपुर से 111 किमी बाद पहाड़पुर स्टेशन पर होगा पहला ठहराव परिवर्तित रूट से हटिया एक्सप्रेस को तय करनी होगी 13 किमी कम दूरी फोटो- 23सीकेहिलसा01 : हटिया एक्सप्रेस ट्रेन। हिलसा, निज संवाददाता। गया जंक्शन पर प्रस्तावित रेल पटरी नवीनीकरण कार्य के लिए लिये गये मेगा ब्लॉक के कारण परिवर्तित रूट हटिया एक्सप्रेस के परिचालन का समय रेलवे द्वारा निर्धारित कर दिया गया है। रेलवे की अधिकृत वेबसाइट इंडियन रेलवे खानपान एवं पयर्टन निगम (आईआरसीटीसी) पर अपलोड समय सारिणी के मुताबिक हटिया एक्सप्रेस पटना जंक्शन से रात नौ बजकर 30 मिनट पर खुलेगी। यह ट्रेन राजेन्द्रनगर, पटना सिटी, फतुहा, दनियावां बाजार, डियावां हॉल्ट, हिलसा व इस्लामपुर में रुकते हुए हटिया के लिए प्रस्थान करेगी। इस्लामपुर से खुलने के बाद यह ट्रेन नटेसर, तिलैया, पैमार में बिना रुके ग्रैंड कोर्ड लाइन के स्टेशन बंधुआ में मिलने के बाद सीधे पहाड़पुर स्टेशन पर 111 किलोमीटर दूरी तय करने के बाद रुकेगी। इसके बाद पहले की तरह अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए सुबह आठ बजकर 10 मिनट पर हटिया स्टेशन पहुंचेगी। इस दौरान ट्रेन को 466 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ेगी, जो 13 किलोमीटर कम होगी। इससे पहले पटना-गया के रास्ते इस्लामपुर से हटिया तक जाने में इस ट्रेन को चार सौ 79 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती थी। ऊहापोह में मगध एक्सप्रेस के यात्री, विवाद होने की प्रबल आशंका: मगध एक्सप्रेस को पटना जंक्शन और इस्लमापुर के बीच रद्द किये जाने के बाद ऊहापोह में पड़े यात्रियों द्वारा विवाद किये जाने प्रबल संभावना है। ऐसी स्थिति वैसे यात्रियों के द्वारा उत्पन्न किया जा सकता है, जो मगध एक्सप्रेस से सफर करने के लिए पहले से अपना आरक्षण करवाए हुए हैं। ये वैसे यात्री हैं जो इस्लामपुर, एकंगरसराय एवं हिलसा के आसपास रहते हैं। ऐसे यात्रियों को अब मगध एक्सप्रेस से सफर करने के लिए पटना जंक्शन जाना मजबूरी हो गयी। क्योंकि, रेल विभाग द्वारा ऐसे यात्रियों को पटना जंक्शन में मगध एक्सप्रेस पकड़ाने के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था संबंधी कोई घोषणा नहीं की गयी। ऐसी स्थिति में सुविधा को लेकर ऐसे यात्री कोई विवाद करे तो आश्चर्य की बात नहीं होगी। रेल अधिकारी से हो रही बात, यात्रियों को नहीं होगी परेशानी: मगध एक्सप्रेस से सफर करने वाले यात्रियों के साथ संभावित परेशानी के संबंध पूछे जाने पर सासंद कौशलेन्द्र कुमार के सहायक गौतम कुमार ने स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने बताया कि पटना-इस्लामपुर के बीच मगध एक्सप्रेस के परिचालन रद्द करने के संबंध में विस्तृत जानकारी रेल अधिकारी से मांगी गयी। जानकारी उपलब्ध होने पर सांसद श्री कुमार सम्पर्क कर समस्या के निदान की दिशा में पहल करेंगे, ताकि यात्रियों को कोई परेशानी नहीं हो सके। हटिया एक्सप्रेस की समय-सारिणी : 18623 अप स्टेशन 18624 डाऊन 21:30 पटना जंक्शन 07:35 21:41-21:43 राजेन्द्र नगर 06:55-06:57 21:50-21:52 पटना सिटी 06:40-06:42 22:00-22:02 फतुहा जंक्शन 06:25-06:27 22:14-22:16 दनियावां बाजार 06:09-06:11 22:25-22:27 डियावां हॉल्ट 05:57-05:59 22:37-22:39 हिलसा 05:45-05:47 22:50-22:52 एकंगरसराय 05:32-05:34 23:02-22:04 इस्लामपुर 05:20-05:22
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।