Hindi Newsबिहार न्यूज़बिहारशरीफGrand Kalash Yatra Celebrated in Parwalpur for Akhand Kirtan

परवलपुर में गाजे-बाजे के साथ निकाली गयी कलश यात्रा

परवलपुर में गाजे-बाजे के साथ निकाली गयी कलश यात्रा परवलपुर में गाजे-बाजे के साथ निकाली गयी कलश यात्रा

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफThu, 17 Oct 2024 11:00 PM
share Share

परवलपुर में गाजे-बाजे के साथ निकाली गयी कलश यात्रा हिलसा कलश-परवलपुर में अखंड कीर्तन के लिए निकाली गयी कलश यात्रा में शामिल महिलाएं। हिलसा , निज प्रतिनिधि। नगर परिषद क्षेत्र के परवलपुर गांव में बुधवार से अखंड कीर्तन शुरुआत हुई । इससे पहले कलश शोभायात्रा निकाली गयी। सैकड़ो महिलाएं माथे पर कलश लेकर गाजे-बाजे के साथ यात्रा में शामिल हुईं। ग्रामीणों ने बताया कि गांव व समाज की सुख समृद्धि एव मानव कल्याण के लिए अखंड कीर्तन किया जा रहा है। सूर्य मंदिर तालाब से विधि विधान के साथ जलभरी की गयी। माथे पर कलश लेकर शहर के शिवनगर, देवनगर, रेलवे स्टेशन, कुसुम कॉलोनी, खाकी चौक, काली स्थान, वरुण तल, सिनेमा मोड़ सहित नगर का भ्रमण करने के बाद पूजा स्थल कलश यात्रा पहुंची। देव पूजन के साथ ही अखंड कीर्तन का आगाज हुआ। गुरुवार को समापन के उपरांत भंडारा होगा। मौके पर कपिल केवट सहित अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें